ब्रिटेनः सितंबर से बूस्टर टीका लगाने की तैयारी, जानें क्या होगा असर, किसे फायदा

By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:34 IST2021-07-01T17:15:09+5:302021-07-01T17:34:25+5:30

ब्रिटेन के टीका मंत्री नदीम जहावी ने कहा कि कोविड-19 टीकों की आपूर्ति और उत्पादन बढ़ाने के वास्ते डब्ल्यूटीओ में बौद्धिक संपदा नियमों में ढील देने के लिए दिए गए किसी भी दस्तावेज पर वह विचार करेंगे।

UK booster vaccine September covid-19 Protection against new forms of corona virus winter arrives effect benefit | ब्रिटेनः सितंबर से बूस्टर टीका लगाने की तैयारी, जानें क्या होगा असर, किसे फायदा

फ्लू टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही इसकी शुरुआत होगी।

Highlightsबौद्धिक संपदा सुरक्षा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का समर्थन किया था।भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा चलाई गई मुहिम के बाद उठाया गया था। डल्ब्यूटीओ में पेश किसी भी दस्तावेज को देखेंगे।

लंदनः ब्रिटेन सरकार कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी अपनी संवेदनशील आबादी को सितंबर से बूस्टर टीका लगाने की तैयारी कर रही है ताकि सर्दियां आने से पहले कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा बरकरार रखी जा सकें।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कोविड टीका बूस्टर कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल मंत्री साजिद जावेद ने कहा कि मंत्री सितंबर से कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए एनएचएस के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पहला कोविड-19 टीकाकरण अभियान देश में आजादी बहाल कर रहा है और हमारा बूस्टर कार्यक्रम इस आजादी की रक्षा करेगा।’’ ‘एक्सप्रेस’ अखबार के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि टीकाकरण पर संयुक्त समिति की सलाह के बाद योजना की रूपरेखा तय की गयी और वार्षिक फ्लू टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही इसकी शुरुआत होगी।

संयुक्त समिति से मिली अंतरिम सलाह यह है कि बूस्टर से कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी और सर्दियां आने से पहले कोरोना वायरस के लिहाज से संवेदनशील लोगों की संक्रमण के नए स्वरूपों से रक्षा करने में मदद मिलेगी। टीका विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील तीन करोड़ से अधिक लोगों को तीसरी खुराक लेनी चाहिए।

इसमें 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोग शामिल होंगे। ऐसा माना जाता है कि ये टीके कम से कम छह महीने तक लोगों की गंभीर रूप से बीमार पड़ने से सुरक्षा करेंगे लेकिन अभी तक इस पर पर्याप्त आंकड़ें नहीं आए है कि इन टीकों की प्रतिरोधक क्षमता कब तक रहेगी।

अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि कौन-सा टीका लगाया जाएगा। सरकार ने कहा कि इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है कि क्या टीके की बूस्टर खुराक लेने का अभियान चलाना आवश्यक है लेकिन अधिकारियों ने सलाह दी है कि एहतियातन तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।

Web Title: UK booster vaccine September covid-19 Protection against new forms of corona virus winter arrives effect benefit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे