ब्रिटेन में करोना वायरस के नए टीके का टेस्ट शुरू, 300 स्वस्थ लोगों पर होगा परीक्षण

By भाषा | Updated: June 16, 2020 12:22 IST2020-06-16T12:07:48+5:302020-06-16T12:22:17+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 81 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि इससे 4 लाख 39 हजार लोगों की मौत हुई है.

UK begins trial of latest COVID-19 vaccine candidate this week | ब्रिटेन में करोना वायरस के नए टीके का टेस्ट शुरू, 300 स्वस्थ लोगों पर होगा परीक्षण

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में ब्रिटेन 5वें नंबर पर है.

Highlightsब्रिटेन में कोरोना वायरस के अब तक 296,857 केस आए हैं.ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 41,736 लोगों की मौत हुई है जबकि 392 लोगों की हालत नाजुक है

इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के प्रायोगिक टीके के साथ इस हफ्ते ब्रिटेन में लोगों को प्रतिरक्षित करना शुरू करेंगे। वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रभावी टीका ढूंढने की दौड़ में यह नई कोशिश है। ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इंपीरियल में विकसित कोविड-19 के संभावित टीके की दो खुराकों के साथ करीब 300 स्वस्थ लोगों को प्रतिरक्षित किया जाएगा।

इस टीके को विकसित करने के लिए सरकार ने 5.1 करोड़ डॉलर की राशि दी है। इंपीरियल कॉलेज लंदन में विकसित इस संभावित टीके का अब तक केवल जानवरों और प्रयोगशाला में परीक्षण हुआ है जहां इसने संक्रमित व्यक्ति में आम तौर पर देखे जाने वाले एंटीबॉडी से ज्यादा स्तर पर एंटीबॉडी बनाए हैं। कई वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि इस वैश्विक महामारी को प्रभावी टीके से ही रोका जा सकता है जिसे विकसित करने में सामान्य तौर पर कई वर्ष लग सकते हैं।

टीका अनुसंधान की अगुवाई कर रहे रॉबिन शटोक ने कहा, “दीर्घकालिक दृष्टि से, एक व्यवहार्य टीका सबसे ज्यादा संवेदनशील लोगों को बचाने के लिए महत्त्वपूर्ण होगा, जो प्रतिबंधों में ढील देने और लोगों को सामान्य जीवन की तरफ लौटने में मदद करेगा।” करीब एक दर्जन संभावित टीकों का फिलहाल हजारों लोगों में शुरुआती तौर पर परीक्षण किया जा रहा है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई भी काम करेगा लेकिन इस बात की उम्मीद बढ़ती जा रही है कि साल के अंत तक कोई न कोई टीका तैयार हो जाएगा। 

Web Title: UK begins trial of latest COVID-19 vaccine candidate this week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे