यूएई ने पीएम मोदी को दिया अपने देश का सबसे बड़ा सम्मान, 'जायेद मेडल' से नवाजा

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2019 01:00 PM2019-04-04T13:00:35+5:302019-04-04T13:09:58+5:30

अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद ने गुरुवार सुबह इस बारे में द्वीट किया और बताया कि यूएई प्रिसडेंट ने पीएम मोदी को 'जायेद मेडल' दिये जाने का फैसला किया है।

UAE President awarded PM Narendra Modi with the Zayed Medal tweets shaikh Mohammed bin Zayed | यूएई ने पीएम मोदी को दिया अपने देश का सबसे बड़ा सम्मान, 'जायेद मेडल' से नवाजा

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsयूएई ने पीएम मोदी को 'जायेद मेडल' से किया सम्मानितयूएई का सबसे बड़ा सम्मान, किसी देश के प्रमुख, राष्ट्रपति या राजा को दिया जाता है यह सम्मान

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई ने 'जायेद मेडल' से सम्मानित किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद ने गुरुवार सुबह इस बारे में द्वीट किया और बताया कि यूएई प्रिसडेंट ने पीएम मोदी को 'जायेद मेडल' देने का फैसला किया है। यूएई की ओर से यह सम्मान किसी भी देश के प्रमुख, राजा या फिर राष्ट्रपति को दिया जाता है।

यूएई के अखबार 'खलीज टाइम्स' के अनुसार भारत और यूएई के रिश्तों में हाल में आई मजबूती और साझा रणनीतिक सहयोग के मद्देनजर पीएम मोदी को इस मेडल से सम्मानित किया गया है। यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 

शेख मोहम्मद ने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय दोस्त भारतीय प्रधानमंत्री को 'जायेद मेडल' से सम्मानित करते हुए हम उनके भारत और यूएई के बीच कई क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत बनाने में निभाई गई भूमिका की सराहना करते हैं।' 


पीएम मोदी से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन की महारान क्वीन एलिजाबेथ और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को यह अवार्ड दिया जा चुका है।

English summary :
Indian Prime Minister Narendra Modi has been awarded the Zayed Medal by the UAE, it's top civilian honor. Crown Prince Mohammed bin Zayed Al Nahyan of Abu Dhabi tweeted on Thursday morning and told that the UAE presidency has decided to give 'Zayed Medal' to PM Modi.


Web Title: UAE President awarded PM Narendra Modi with the Zayed Medal tweets shaikh Mohammed bin Zayed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे