Tyrus Wong's 108th Birthday Google Doodle: टायरस वॉन्ग के जन्मदिन पर गूगल ने समर्पित किया खास डूडल, जानें कौन हैं ये शख्सियत
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 25, 2018 08:22 IST2018-10-25T08:00:27+5:302018-10-25T08:22:57+5:30
टायरस वॉन्ग 108 जयंती (Tyrus Wong's 108th Birthday): आज टायरस वॉन्ग का 108वां जन्मदिन है। वॉन्ग चीनी-अमेरिकी कलाकार थे जिन्होंने अमेरिकन पॉपुलर कल्चर की तमाम यादगार तस्वीरें दी हैं। जानें उनको समर्पित Google Doodle की खास बातें...

Tyrus Wong's 108th Birthday Google Doodle | टायरस वॉन्ग 108 जयंती गूगल डूडल | टायरस वॉन्ग 108 जन्मदिन | Happy Birthday Tyrus Wong
कैलिफोर्निया के सेंट मोनिका बीच पर हर महीने के चौथे शनिवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चियों के साथ पतंगबाजी करता दिख जाता था। उस खुशनुमा माहौल में पांडा बियर्स, बटरफ्लाइज के जो डिजायन तैर रहे होते वो उसी शख्स ने बनाए थे। हम बात कर रहे हैं टॉयरस वॉन्ग की जिनके ऊपर गूगल ने आज एक खास डूडल समर्पित किया है। आज उनका 108वां जन्मदिन है। टॉयरस वॉन्ग चीनी-अमेरिकी कलाकार थे जिन्होंने अमेरिकन पॉपुलर कल्चर की तमाम यादगार तस्वीरें दी हैं।
चीन के गुआंडोंग प्रांत में 25 अक्टूबर 1910 को वॉन्ग का जन्म हुआ था। 10 साल की उम्र में ही वो अपने पिता के साथ अमेरिका आ गए और लॉस एंजेलिस में रहने लगे। हालांकि वॉन्ग के पिता ने उनके टैलेंट और जुनून को बचपन में ही पहचान लिया था लेकिन वो सिर्फ कैलिग्राफी की प्रैक्टिस का खर्च ही उठा सकते थे। एक दिन वो लॉस एंजिलिस की सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे और इतिहास की तमाम शानदार पेंटिंग्स देखी।
उनके भीतर के बसे कलाकार को तब मौका मिला जब वॉन्ग को ओटिस आर्ट इंस्टीट्यूट में छात्रवृत्ति मिली। वॉन्ग एक प्रतिभाशाली एनिमेटर, कॉलिग्राफर, सेट डिजाइनर और एक म्यूरलिस्ट थे। 1932 में उनके काम को सिकागो की प्रदर्शनी में दिखाया गया जहां पिकासो, मेटिसी और पॉल ली जैसे दिग्गजों की पेंटिग्स लगी थी।
1938 में वॉन्ग को वॉल्ट डिजनी स्टूडियो में नौकरी मिली और इसी का नतीजा है जो इतनी यादगार तस्वीरें देखने का मौका मिला। उन्होंने वाइल्ड बंच, सैंड ऑफ इवो जिमा, रेबेल विदाउट अ कॉज जैसी कालजयी फिल्में बनाईं और अकेडेमी अवार्ड नॉमिनेशन भी हासिल किया।