सेना की छापेमारी में दो आतंकवादी और चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

By भाषा | Updated: December 31, 2021 16:28 IST2021-12-31T16:28:50+5:302021-12-31T16:28:50+5:30

Two terrorists and four Pakistani soldiers killed in army raid | सेना की छापेमारी में दो आतंकवादी और चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

सेना की छापेमारी में दो आतंकवादी और चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

पेशावर (पाकिस्तान), 31 दिसंबर (एपी) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान के पास तालिबान के पूर्व गढ़ में दो आतंकवादी ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें चार सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में बताया कि उत्तर-पश्चिम में टांक जिले में पहला छापा मारा गया, जहां दो आतंकवादी मारे गए। दूसरा छापा उत्तरी वजीरिस्तान जिले में मारा गया, जहां चार सैनिकों मारे गए और एक आतंकवादी को पकड़ा गया।

सेना ने बताया कि दोनों ही ठिकानों से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

सेना ने मारे गए सैनिकों और पकड़े गए आतंकवादी के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की।

उत्तरी वजीरिस्तान दशकों तक आतंकवादियों का गढ़ रहा है। पेशावर में दिसंबर 2014 में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल पर हमले के बाद सेना ने इस क्षेत्र एक में व्यापक अभियान चलाया था।

उस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली थी, जिसमें 147 लोग मारे गए थे। मृतकों में अधिकतर बच्चे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two terrorists and four Pakistani soldiers killed in army raid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे