मध्य इंडोनेशिया में आईएस से संबद्ध दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

By भाषा | Updated: July 11, 2021 18:02 IST2021-07-11T18:02:22+5:302021-07-11T18:02:22+5:30

Two suspected IS affiliates killed in central Indonesia | मध्य इंडोनेशिया में आईएस से संबद्ध दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

मध्य इंडोनेशिया में आईएस से संबद्ध दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

पालु (इंडोनेशिया), 11 जुलाई (एपी) इंडोनेशिया के सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध दो संदिग्ध आतंकवादियों को रविवार को मध्य इंडोनेशिया में मार गिराया। सेना ने बताया कि माना जाता है कि सुलावेसी द्वीप पर ईसाई किसान की हत्या के मामले में आईएस का हाथ है।

संयुक्त अभियान का नेतृत्व करने वाले मेजर जनरल रिचर्ड तम्पुबोलोन ने बताया कि मारे गए दोनों संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान रुकली और अहमद गजली के तौर पर की गई है और इन्हें सेना और पुलिस के पांच सदस्यीय संयुक्त दल ने तड़के मध्य सुलावेसी प्रांत के पहाड़ी परिगी माउतोंग जिले में मार गिराया। पारिगी माउतोंग की सीमा पोसो जिले से लगती है जिसे चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है।

गौरतलब है कि गत कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने मध्य सुलावेसी प्रांत में अभियान को तेज किया है, उनकी कोशिश ईस्ट इंडोनेशिया मुजाहिदीन नेटवर्क के सदस्यों खासतौर पर इसके नेता अली कलोरा को गिरफ्तार करने की है जो इंडोनिशिया में सबसे वांछित आतंकवादी है। इस संगठन ने वर्ष 2014 में आईएस से संबद्ध होने की घोषणा की थी।

तम्पुबोलोन ने बताया कि सुरक्षा दल ने बुधवार को तनाह लांतो गांव के घने जंगलों में स्थित आतंकवादियों के शिविर का पता लगाया था। उन्होंने बताया कि रविवार तड़के जब सुरक्षा बलों की टीम आतंकवादियों की शिविर पहुंची तो, वहां पर पांच आतंकवादी मौजूद थे। हालांकि, उनमें से तीन फरार होने में कामयाब रहे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल कलोरा सहित आतंकवादी संगठन के सात सदस्यों की तलाश कर रहे हैं। ईस्ट इंडोनेशिया मुजाहिदीन ने कई पुलिसकर्मियों और ईसाइयों की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two suspected IS affiliates killed in central Indonesia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे