यूनान के क्रीत द्वीप में दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए

By भाषा | Published: December 27, 2021 08:41 AM2021-12-27T08:41:39+5:302021-12-27T08:41:39+5:30

Two powerful earthquakes were felt in the Greek island of Crete | यूनान के क्रीत द्वीप में दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए

यूनान के क्रीत द्वीप में दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए

एथेंस, 27 दिसंबर (एपी) यूनान के दक्षिणी द्वीप क्रीत में 5.2 और 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।

एथेंस स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स’ ने बताया कि 5.2 तीव्रता का पहला भूकंप क्रीत द्वीप के पूर्व में शाम सवा पांच बजे, नौ किलोमीटर गहराई में आया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप के झटके क्रीत और कारपाथोस, कासोस, रोड्स तथा सेंटोरिनी द्वीपों में महसूस किए गए।

‘इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स’ ने बताया कि पहले भूकंप के केंद्र से करीब 25 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में रात आठ बजकर 59 मिनट पर 6.3 किलोमीटर की गहराई में 5.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।

कासोस के महापौर ने सरकारी संवाद समिति ‘एएनए’ को बताया कि किसी भी भूकंप के कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

संस्थान ने बताया कि इसके अलावा एथेंस के पश्चिम में शाम छह बजकर 14 मिनट पर 16.7 किलोमीटर की गहराई में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसका क्रीत में आए दो भूकंपों से कोई संबंध नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two powerful earthquakes were felt in the Greek island of Crete

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे