अमेरिका में भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास कर रहे दो अधिकारी गोली लगने से घायल

By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:18 IST2021-07-05T18:18:19+5:302021-07-05T18:18:19+5:30

Two officers injured in shooting while trying to disperse crowd in US | अमेरिका में भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास कर रहे दो अधिकारी गोली लगने से घायल

अमेरिका में भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास कर रहे दो अधिकारी गोली लगने से घायल

शिकागो, पांच जुलाई (एपी) शिकागो में चार जुलाई को एक समारोह के लिए जुटी भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास कर रहे दो पुलिस अधिकारी देर रात को गोली लगने से घायल हो गये। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना सोमवार को शहर के पश्चिमी हिस्से में देर रात एक बज कर करीब 45 मिनट पर हुई। इससे पहले शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित वाशिंगटन पार्क में हुयी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि चार अन्य घायल हो गये थे ।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की ताजा घटना में, एक अधिकारी के पैर में जबकि दूसरे अधिकारी की जांघ में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि गोलीबारी के मामले में कई लोग गिरफ्तार किये गये हैं ।

वाशिंगटन पार्क में हुई गोलीबारी के बारे में पुलिस ने बयान में बताया कि दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार घायलों में से, 12 साल की एक बच्ची की हालत नाजुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two officers injured in shooting while trying to disperse crowd in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे