कनाडा के ओंटारियो प्रांत में दो और भारतीय-कनाडाई नेता मंत्रिमंडल में शामिल

By भाषा | Published: June 19, 2021 04:02 PM2021-06-19T16:02:30+5:302021-06-19T16:02:30+5:30

Two more Indo-Canadian leaders in the cabinet of Ontario, Canada | कनाडा के ओंटारियो प्रांत में दो और भारतीय-कनाडाई नेता मंत्रिमंडल में शामिल

कनाडा के ओंटारियो प्रांत में दो और भारतीय-कनाडाई नेता मंत्रिमंडल में शामिल

टोरंटो, 19 जून भारतीय मूल के दो और कनाडाई नेताओं को कनाडा के ओंटारियो प्रांत के मंत्रिमंडल में जगह मिली है और इसके साथ ही कार्यकारी परिषद में इस समुदाय के सदस्यों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।

ओंटारियो के प्रीमियर डाउग फोर्ड ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। कोविड-19 महामारी के दौरान कैरीबियाई देश में छुट्टी मनाने की वजह से अपने पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व वित्त मंत्री की वापसी दीर्घकालीन देखभाल मंत्री के तौर पर हो रही है।

राज्य में अगले साल जून में चुनाव होने वाला है और उससे ठीक एक साल पहले मंत्रिमंडल में बदलाव किए गए हैं।

पिछले मंत्रिमंडल में भारतीय-कनाडाई मंत्री प्रभमीत सरकारिया (30) थे, जो छोटे व्यवसाय एवं लालफ़ीताशाही में कमी मामलों के सहायक मंत्री थे। अब उनकी पदोन्नति कोष बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर हुई है। ओंटारियो में पगड़ी पहनेवाले वह पहले सिख कैबिनेट मंत्री हैं। उनके अलावा परम गिल और नीना टंगारी को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। गिल को नागरिकता एवं बहुसंस्कृतिवाद विभाग मिला है जबकि नीना को छोटे व्यवसाय एवं लालफीताशाही में कमी विभाग में सहायक मंत्री बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more Indo-Canadian leaders in the cabinet of Ontario, Canada

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे