पाकिस्तान में दिन-दहाड़े दो हिंदू व्यापारियों को गोलियों से भूना 

By IANS | Updated: January 5, 2018 16:10 IST2018-01-05T16:10:08+5:302018-01-05T16:10:34+5:30

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, मारे गए दोनों व्यापारी आपस में भाई थे और उनकी पहचान दिलीप कुमार और चंद्र माहेश्वरी के रूप में हुई है।

Two Hindu businessman shot dead in pakistan | पाकिस्तान में दिन-दहाड़े दो हिंदू व्यापारियों को गोलियों से भूना 

murder

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को बदमाशों ने दिन-दहाड़े दो हिंदू अनाज व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, मारे गए दोनों व्यापारी आपस में भाई थे और उनकी पहचान दिलीप कुमार और चंद्र माहेश्वरी के रूप में हुई है। यह घटना उस समय घटी जब दोनों भाइयों ने थारपार्कर जिले की अनाज मंडी में स्थित अपनी दुकान खोली।

पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों भाइयों से पैसे छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

मीडिया ने एक स्थानीय निवासी के हवाले से कहा कि थार पाकिस्तान में एकमात्र शांतिपूर्ण स्थान है जहां चोरी-डकैती की कोई घटना नहीं होती है। इस तरह की यह पहली घटना है। 

खबर के मुताबिक, जिले के हिंदू-बहुल इलाकों में व्यापारियों ने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। लोगों ने सभी प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध कर दिया और धरने पर बैठ गए हैं।

Web Title: Two Hindu businessman shot dead in pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे