पाकिस्तान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाक जा रहे हैं मोदी के ये दो मंत्री

By भाषा | Published: November 25, 2018 02:41 AM2018-11-25T02:41:53+5:302018-11-25T02:41:53+5:30

पाकिस्तान में 28 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से न्यौता मिलने के कुछ देर बाद सुषमा की यह प्रतिक्रिया सामने आयी।

Two Central Ministers to be part of Kartarpur Corridor's foundation in Pakistan | पाकिस्तान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाक जा रहे हैं मोदी के ये दो मंत्री

फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल एवं एच एस पुरी पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाक जायेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया।

पाकिस्तान में 28 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से न्यौता मिलने के कुछ देर बाद सुषमा की यह प्रतिक्रिया सामने आयी।

कुरैशी को लिखे पत्र में सुषमा ने पाकिस्तान आने का न्यौता देने के लिये उनका धन्यवाद किया और कहा कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियानों को लेकर अपनी पहले की प्रतिबद्धताओं के चलते वह करतारपुर साहिब नहीं आ सकतीं, लेकिन इस कार्यक्रम में हरसिमरत कौर बादल और पुरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नियत तिथि पर करतारपुर साहिब आने में मैं असमर्थ हूं। लेकिन मेरे माननीय साथी हरसिमरत कौर बादल एवं एच एस पुरी भारत सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।’’ 

सुषमा ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस गलियारे का निर्माण जल्द हो ताकि ‘‘हमारे नागरिक जल्दी से जल्दी इस गलियारे का इस्तेमाल कर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन कर सकें।’’ 

Web Title: Two Central Ministers to be part of Kartarpur Corridor's foundation in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे