दो कनाडाई अभ्यारोपित किये गये, अदालत में सुनवाई हुई : चीन

By भाषा | Updated: December 10, 2020 17:40 IST2020-12-10T17:40:07+5:302020-12-10T17:40:07+5:30

Two Canadians indicted, court hearing: China | दो कनाडाई अभ्यारोपित किये गये, अदालत में सुनवाई हुई : चीन

दो कनाडाई अभ्यारोपित किये गये, अदालत में सुनवाई हुई : चीन

बीजिंग, 10 दिसंबर (एपी) चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हुआवई के एक कार्यकारी अधिकारी से जुड़े मामले में दो साल पहले पकड़े गये दो कनाडाइयों को अभ्यारोपित कर, अदालत में सुनवाई की गयी है। हालांकि मंत्रालय ने उसका ब्यौरा नहीं दिया।

पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापारी माइकल स्पावोर को 10 दिसंबर, 2018 को पकड़ा गया था। उससे कुछ दिन पहले ही कनाडा ने हुआवई की कार्यकारी अधिकारी मेंग वानझोउ को हिरासत में लिया था। मेंग चीनी वैश्विक संचार उपकरण कंपनी के संस्थापक की बेटी भी है।

चीन ने कहा है कि दोनों को राष्ट्रीय सुरक्षा अपराधों के संदेह में पकड़कर रखा गया है लेकिन न तो उसने (चीन ने) और न ही कनाडा ने उनके मामलों के बारे में विशिष्ट जानकारी दी है।

बृहस्पतिवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि दोनों ‘‘गिरफ्तार किये गये, अभ्यारोपित किये गये और उन पर सुनवाई की गयी।’’ चुनयिंग का यह कथन पहली बार सार्वजनिक रूप से उल्लेख करता है कि उन्हें अदालत में लाया गया।

चीन ने कहा कि उनके मामले का मेंग को हिरासत में लिये जाने से कोई संबंध नहीं है लेकिन उसने लगातार अपनी इस मांग को उनसे जोड़ा कि मेंग को तत्काल रिहा किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Canadians indicted, court hearing: China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे