लंदन में दो ब्रिटिश सिखों पर तलवार और चाकू से सड़क पर झगड़ा करने के आरोप
By भाषा | Updated: January 20, 2021 10:43 IST2021-01-20T10:43:30+5:302021-01-20T10:43:30+5:30

लंदन में दो ब्रिटिश सिखों पर तलवार और चाकू से सड़क पर झगड़ा करने के आरोप
(अदिति खन्ना)
लंदन, 20 जनवरी ब्रिटेन में सिख समुदाय के दो लोगों पर सड़क पर हंगामा करने और एक व्यक्ति को डराने के लिए तलवार तथा चाकू का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
‘स्कॉटलैंड यार्ड’ (पुलिस मुख्यालय) के अनुसार दोनों व्यक्तियों ने पश्चिमी लंदन के साउथहॉल में सड़क पर हुई झड़प में तलवार और चाकू का इस्तेमाल किया था।
‘मेट्रोपॉलिटन पुलिस’ ने एक बयान में बताया कि सुखवीर सिंह (22) और लक्खा सिंह (29) को सोमवार को विल्सडन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। उन पर हंगामा करने और सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार से एक व्यक्ति को धमकाने का आरोप है।
बयान में कहा गया, ‘‘ पुलिस को 17 जनवरी, रविवार रात 12 बजकर 20 मिनट पर फोन आया था कि किंग स्ट्रीट में करीब 30 लोग चाकू और तलवार सहित विभिन्न हथियारों से लड़ रहे हैं।’’
बयान के अनुसार, ‘‘ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच दो लोगों को गिरफ्तार किया। किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।’’
इसमें बताया गया कि दोनों को हिरासत में भेज दिया गया है और 15 फरवरी को उन्हें ‘इस्लेवर्थ क्राउन कोर्ट’ में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से आगे आने की अपील की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।