ट्विटर ने बताया, क्यों डोनाल्ड ट्रंप को बैन नहीं कर सकता

By स्वाति सिंह | Updated: January 6, 2018 15:05 IST2018-01-06T10:55:25+5:302018-01-06T15:05:18+5:30

ट्विटर से एक विश्व नेता को ब्लॉक करना या उनके विवादास्पद ट्वीट को हटाने से महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को छिपाने हवाला दिया।

Twitter won't block Donald Trump on his controversial statements | ट्विटर ने बताया, क्यों डोनाल्ड ट्रंप को बैन नहीं कर सकता

ट्विटर ने बताया, क्यों डोनाल्ड ट्रंप को बैन नहीं कर सकता

ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्लॉक करने को लेकर अपनी पूरी बात रखी है। ट्विटर ने कहा, अगर विश्व के नेताओं के 'विवादास्पद' बयान राजनीतिक मुद्दों पर 'सार्वजनिक बातचीत' को बढ़ावा देते हों तो उन्हें बैन नहीं कर सकते। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जब ट्विटर पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के संकेत दिए तब आलोचकों ने इसे सोशल नेटवर्क पर हिंसा की धमकी कही। इसके बाद तुरंत बाद ही ट्विटर ने यह घोषणा की। 

ट्विटर ने कहा, एक वैश्विक नेता को या उनके विवादास्पद ट्वीट को हटाने से कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगों से छिपा जाती है। जबकि वह जानकारी सार्वजनिक रहने पर लोगों को बहस करने में सहयोग करती है। वह जानकारी सार्वजनिक रहने पर जिस भी नेता को उसमें इंगित किया गया है, वह जवाब भी दे सकते हैं। लेकिन अगर जानकारी हटा दी जाए तो कई लोग इससे चूक जाएंगे। 

हालांकि अपने पूरी बातचीत में ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया था। लेकिन यह चर्चा ट्रंप के न्यूक्लियर बटन रखने के ट्वीट के बाद ही शुरू हुई है। इस हफ्ते के शुरू में ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कोई किम जोंग उन को बताए कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो उसके बटन से बहुत बड़ा और ताकतवर है। मेरा बटन काम करता है।'

इस ट्वीट के प्रतिरोध में एसएफ ग्रुप ने इसे दुनिया पर खतरा कहा और ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध ना लगाने से ट्विटर पर स्वयं के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

Web Title: Twitter won't block Donald Trump on his controversial statements

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे