लाइव न्यूज़ :

तुर्की के सशस्त्र बल समझौते से बंधे हैं, आतंकियों ने पिछले 36 घंटे में 14 हमले किए, 41 ISIS आतंकी शिविर से भागे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2019 19:11 IST

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तुर्की के सशस्त्र बल समझौते से बंधे हैं। इसके बावजूद, आतंकियों ने पिछले 36 घंटे में 14 हमले किए।’’ मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी सीरिया के सीमाई शहर रास अल ऐन से 12 हमले किए गए।

Open in App
ठळक मुद्देइसके अलावा ताल अबयाद और तल तम्र क्षेत्र से भी हमले किए गए। हमले में हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

तुर्की ने शनिवार को कुर्द बलों पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है । सीमा के पास के ‘सुरक्षित क्षेत्र’ से पीछे हटने की स्थिति में तुर्कीसीरिया में अभियान रोकने को राजी हुआ था।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘तुर्की के सशस्त्र बल समझौते से बंधे हैं। इसके बावजूद, आतंकियों ने पिछले 36 घंटे में 14 हमले किए।’’ मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी-पूर्वी सीरिया के सीमाई शहर रास अल ऐन से 12 हमले किए गए।

इसके अलावा ताल अबयाद और तल तम्र क्षेत्र से भी हमले किए गए। हमले में हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तुर्की पांच दिनों के लिए सीरिया में अपना अभियान रोकने पर राजी हुआ था लेकिन राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को चेताया था कि कुर्द बल ‘‘सुरक्षित क्षेत्र’’ से नहीं हटे तो सीरिया में उनके खिलाफ तुर्की फिर से अपना अभियान शुरू करेगा।

एर्दोआन ने इस्तांबुल में संवाददाताओं से कहा था कि मंगलवार शाम तक वादे पूरे नहीं हुए तो सुरक्षित क्षेत्र के मुद्दे को सुलझाया जाएगा। अभियान का समय 120 घंटे के बाद शुरू हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि समझौता कायम है और अब तक कोई मुद्दा नहीं है । 

तुर्की के आंतरिक मंत्री का कहना है कि तुर्की और कुर्द बलों के बीच भारी लड़ाई के बीच सीरिया में इस सप्ताह के शुरू में एक निरोध शिविर से भागने के बाद 41 संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के सदस्यों को फिर से पकड़ लिया गया था।

सीरिया से सैनिकों को हटाने का ट्रंप का फैसला रणनीतिक गलती: मैकोनेल

अमेरिकी सीनेटर मिच मैककोनेल ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की शुक्रवार को आलोचना करते हुए इसे एक रणनीतिक गलती बताया। मैककोनेल ने कहा कि ट्रंप के इस कदम से अमेरिका के शत्रुओं को मदद मिलेगी तथा उसके सहयोगी दलों को नुकसान होगा।

मैककोनेल को ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है। अमेरिकी कांग्रेस में शीर्ष रिपब्लिकन मैककोनेल ने वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित आलेख में लिखा, ‘‘सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को हटाना एक गंभीर रणनीतिक गलती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अमेरिका के लोगों को और देश की सुरक्षा को कमजोर करेगा, हमारे दुश्मनों को मजबूत करेगा और महत्वपूर्ण गठबंधनों को कमजोर करेगा।’’

सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के अपने फैसले को रणनीतिक रूप से शानदार बताते हुए ट्रंप द्वारा बुधवार को इस कदम का बचाव किये जाने के बाद मैककोनेल की यह टिप्पणी आई है। मैककोनेल ने लिखा, ‘‘हमने देखा कि तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के पीछे हटने के बाद इराक में इस्लामिक स्टेट फूला फला। यदि हमने अपने सहयोगियों का साथ छोड़ दिया और इन संघर्षों से पीछे हट गये तो हम इन चीजों को सीरिया और अफगानिस्तान में सिर उठाते देखेंगे।’’

उन्होंने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका का युद्ध तभी अंतहीन होगा जब वह उसे जीतने से इनकार करेगा।’’ उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया था कि सैनिकों को हटाना जरूरी है ताकि इन बेतुके अंतहीन युद्धों से बाहर निकला जा सके। संघर्षविराम के लिये अंकारा में अमेरिका के साथ हुई वार्ता में तुर्की उत्तरी सीरिया में पांच दिनों तक अपने हमले रोकने के लिये राजी हो गया है। 

टॅग्स :सीरियातुर्कीडोनाल्ड ट्रंपअमेरिकासंयुक्त राष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?