तुर्की ने पश्चिमी एशिया के कुछ देशों के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा बंद की

By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:21 IST2021-11-12T18:21:28+5:302021-11-12T18:21:28+5:30

Turkey suspends air travel for citizens of some countries in West Asia | तुर्की ने पश्चिमी एशिया के कुछ देशों के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा बंद की

तुर्की ने पश्चिमी एशिया के कुछ देशों के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा बंद की

वारसा, 12 नवंबर (एपी) तुर्की के विमानन प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि वह इराक, सीरिया और यमन के नागरिकों के लिए बेलारूस यात्रा को लेकर हवाई यात्रा टिकटों की बिक्री बंद कर रहा है। हाल के महीनों में प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए यह यूरोपीय संघ (ईयू) में प्रवेश का मार्ग बन गया है।

यूरोपीय संघ के नेताओं ने एयरलाइनों पर पश्चिम एशिया से लोगों को बेलारूस की राजधानी मिंस्क लाने से रोकने के लिए दबाव बढ़ा दिया है क्योंकि बेहतर जनजीवन की आस में शरण पाने को इच्छुक लोग मिंस्क से कार से यूरोपीय संघ के द्वार तक पहुंच जाते हैं।

ग्रीष्मकाल के बाद से हजारों लोग अवैध रूप से यूरोपीय संघ के देशों--पोलैंड, लिथुआनिया और लातविया पहुंच गये हैं। कई हजार लोगों को इन देशों में प्रवेश करने से रोक दिया गया है और बहुतों को तो वापस कर दिया गया है।

ट्विटर पर एक संक्षिप्त बयान में तुर्की के विमानन प्रशासन ने कहा कि टिकट बिक्री पर रोक का उसका फैसला अगली नोटिस तक वैध है।

तुर्की के फैसले का हवाला देते हुए बेलारूस की एयरलाइन बेलाविया ने कहा कि वह भी इराक, सीरिया एवं यमन के नागरिकों को शुक्रवार से अपनी इस्तांबुल-मिंस्क उड़ानों से नहीं ले जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkey suspends air travel for citizens of some countries in West Asia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे