तुर्की ने कहा-कुर्द लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई शुरू करने की जरूरत नहीं

By भाषा | Published: October 23, 2019 02:14 PM2019-10-23T14:14:39+5:302019-10-23T14:14:39+5:30

तुर्की ने सीरिया में नौ अक्टूबर से सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। वह इस शर्त पर आक्रमण रोकने के लिए राजी हुआ कि शुरुआत में सीमा से 120 किमी तक के क्षेत्र से कुर्द बल हट जाएंगे।

Turkey says no need to start fighting against Kurdish fighters | तुर्की ने कहा-कुर्द लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई शुरू करने की जरूरत नहीं

तुर्की के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ 120 घंटे की अवधि समाप्त होने पर अमेरिका ने घोषणा की

Highlightsतुर्की ने सीरिया में नौ अक्टूबर से सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। तुर्की और अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस के बीच बीते बृहस्पतिवार को एक समझौता हुआ था। 

तुर्की ने कहा है कि सीरिया में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ नए अभियान चलाने की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अमेरिका ने उसे सूचित किया है कि सीमाई क्षेत्रों से कुर्द लड़ाकों के लौटने का काम पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि अमेरिका के जरिए हुए एक समझौते में प्रस्तावित सुरक्षित क्षेत्र से कुर्द लड़ाकों के हटने के लिए 120 घंटे की समयसीमा तय की गई थी।

यह समयसीमा अब खत्म हो चुकी है। तुर्की ने सीरिया में नौ अक्टूबर से सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। वह इस शर्त पर आक्रमण रोकने के लिए राजी हुआ कि शुरुआत में सीमा से 120 किमी तक के क्षेत्र से कुर्द बल हट जाएंगे। इस बारे में तुर्की और अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस के बीच बीते बृहस्पतिवार को एक समझौता हुआ था। 

हालांकि इसके बावजूद तुर्की बीच-बीच में आक्रमण शुरू करने की धमकी लगातार देता रहा। तुर्की के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ 120 घंटे की अवधि समाप्त होने पर अमेरिका ने घोषणा की कि इलाके से पीकेके/वाईपीजी हट चुके हैं।’’

Web Title: Turkey says no need to start fighting against Kurdish fighters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Turkeyतुर्की