Turkey Earthquake: तुर्की में 24 घंटे में तीसरी बार आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.0 तीव्रता, मृतकों की संख्या 2300 से ज्यादा हुई

By रुस्तम राणा | Published: February 6, 2023 07:25 PM2023-02-06T19:25:36+5:302023-02-06T20:43:17+5:30

ताजा भूकंप के झटके को लेकर यूएसजीएस ने कहा कि 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप केंद्रीय तुर्की पर आया है। 24 घंटे से भी कम समय में दो शक्तिशाली भूकंपों के बाद तुर्की में यह तीसरा भूकंप है।

Turkey Earthquake Another earthquake of magnitude 6.0 strikes central Turkey, says USGS | Turkey Earthquake: तुर्की में 24 घंटे में तीसरी बार आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.0 तीव्रता, मृतकों की संख्या 2300 से ज्यादा हुई

Turkey Earthquake: तुर्की में 24 घंटे में तीसरी बार आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.0 तीव्रता, मृतकों की संख्या 2300 से ज्यादा हुई

Highlightsताजा भूकंप को लेकर यूएसजीएस ने कहा- 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप केंद्रीय तुर्की पर आया हैइससे पहले दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिणी सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता के भूकंप में 1500 से अधिक लोगों की मौतबचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं

Turkey Earthquake: तुर्की में सोमवार को एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। यह 24 घंटे के भीतर यूरेशियाई देश में तीसरा भूकंप का झटका है। ताजा भूकंप के झटके को लेकर यूएसजीएस ने कहा कि 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप केंद्रीय तुर्की पर आया है। 24 घंटे से भी कम समय में दो शक्तिशाली भूकंपों के बाद तुर्की में यह तीसरा भूकंप है। इससे पहले आए दो शक्तिशाली भूकंपों में 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भूकंप से सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। 

सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा। भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और भूकंप उपरांत झटके अब भी महसूस किए जा रहे हैं। विभिन्न शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्की के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों से नवजातों सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। 

भूकंप का केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था। भूकंप सीरिया के उस क्षेत्र में आया जहां एक दशक से अधिक समय से गृह युद्ध जारी है और प्रभावित इलाका सरकार और विद्रोहियों में बंटा हुआ तथा उनके चारों ओर रूस समर्थित सरकारी सेनाएं तैनात हैं। 

वहीं, तुर्की वाले इलाके में संघर्ष की वजह से लाखों शरणार्थी बसे हुए हैं। विरोधियों के कब्जे वाले सीरियाई इलाके में लड़ाई की वजह से विस्थापित 40 लाख लोग रह रहे हैं। इनमें से कई उन इमारतों में रह रहे थे जो पहले से ही बमबारी की वजह से क्षतिग्रस्त थे। व्हाइट हेलमेट नामक विपक्षी आपात संगठन ने एक बयान में कहा कि सैकड़ों परिवार मलबे में दबे हैं।

Web Title: Turkey Earthquake Another earthquake of magnitude 6.0 strikes central Turkey, says USGS

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे