Turkey attacks Syria: तुर्की के लड़ाकू विमान ने इदलिब में सीरिया का विमान गिराया, पायलट की मौत
By भाषा | Updated: March 3, 2020 20:49 IST2020-03-03T20:49:32+5:302020-03-03T20:49:32+5:30
तुर्की और सीरिया बलों के बीच लड़ाई तेज होने के तीन दिन के भीतर विमान गिराये जाने की यह तीसरी घटना है। सीरिया सरकार ने इदलिब को निशाना बनाकर मिसाइल दागी। इसी बीच इदलिब में नौ नागरिकों की मौत हो गई। इदलिब विद्रोहियों का आखिरी गढ़ है।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी है।
बेरूतः तुर्की के एक लड़ाकू विमान ने सीरिया के इदलिब प्रांत के उत्तर पश्चिम में सीरियाई सरकार के एक जंगी विमान को गिरा दिया, इसमें पायलट की मौत हो गई। निगरानी समूह ने इसकी जानकारी दी।
तुर्की और सीरिया बलों के बीच लड़ाई तेज होने के तीन दिन के भीतर विमान गिराये जाने की यह तीसरी घटना है। सीरिया सरकार ने इदलिब को निशाना बनाकर मिसाइल दागी। इसी बीच इदलिब में नौ नागरिकों की मौत हो गई। इदलिब विद्रोहियों का आखिरी गढ़ है।
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सुरक्षा बल दिसंबर से ही जिहादी बहुल इस हिस्से को अपने कब्जे में करने की कोशिश में लगे हुए हैं। तुर्की यहां कुछ विद्रोही समूहों का समर्थन करता है। सीरियाई ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि तुर्की की एफ-16 युद्धक विमान ने इदलिब प्रांत में सीरिया के विमान को गिरा दिया। वहीं तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी है।