ट्रंप के वकीलों ने महाभियोग सुनवाई को असंवैधानिक बताया

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:23 IST2021-02-03T21:23:23+5:302021-02-03T21:23:23+5:30

Trump's lawyers call impeachment hearing unconstitutional | ट्रंप के वकीलों ने महाभियोग सुनवाई को असंवैधानिक बताया

ट्रंप के वकीलों ने महाभियोग सुनवाई को असंवैधानिक बताया

वाशिंगटन, तीन फरवरी डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग असंवैधानिक है क्योंकि वह अब ‘राष्ट्रपति’ नहीं हैं तथा इस कार्यवाही को निरस्त किया जाना चाहिए।

सीनेट में सुनवाई से पहले वकीलों ने प्रारंभिक प्रतिक्रिया में यह बात कही।

ट्रंप के वकीलों ने कहा कि महाभियोग असंवैधानिक है और ट्रंप पर प्रावधान लागू नहीं होते क्योंकि वह अब राष्ट्रपति नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘महाभियोग ऐसे व्यक्ति पर चलाया जाता है जिसके पास इससे संबंधित पद हो...क्योंकि वह (ट्रंप) अब राष्ट्रपति नहीं हैं, इसलिए उनपर महाभियोग नहीं चलाया जा सकता।’’

चुनाव में हार के बाद सत्ता हस्तांतरण से पहले अमेरिका के संसद भवन पर ट्रंप समर्थकों के हमले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति को महाभियोग का सामना करना पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump's lawyers call impeachment hearing unconstitutional

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे