ट्रंप ने अलास्का में जीत दर्ज की, ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ बढ़कर 217 हुए

By भाषा | Published: November 12, 2020 01:25 PM2020-11-12T13:25:13+5:302020-11-12T13:25:13+5:30

Trump wins in Alaska, 'electoral college vote' increases to 217 | ट्रंप ने अलास्का में जीत दर्ज की, ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ बढ़कर 217 हुए

ट्रंप ने अलास्का में जीत दर्ज की, ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ बढ़कर 217 हुए

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 12 नवम्बर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अलास्का में कांटे की टक्कर में जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही उनके ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ बढ़कर 217 हो गए हैं।

रिपब्लिकन पार्टी ने अलास्का की सीनेट सीट पर भी अपनी पकड़ कायम रखी और इसके साथ ही 100 सदस्यीय अमेरिकी सीनेट में से 50 उनके नाम है।

ट्रंप को यहां 56.9 प्रतिशत वोट मिले और डेमोक्रेटिक पार्टी के अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के नाम पर 39.1 प्रतिशत वोट पड़े।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ अब बढ़कर 217 हो गए हैं।

वहीं तीन नवम्बर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 543 में से 279 वोट हासिल करने वाले बाइडन को पहले ही विजेता घोषित किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump wins in Alaska, 'electoral college vote' increases to 217

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे