बाइडन के शपथग्रहण वाले दिन ट्रंप सुबह वॉशिंगटन छोड देंगे
By भाषा | Updated: January 16, 2021 00:28 IST2021-01-16T00:28:00+5:302021-01-16T00:28:00+5:30

बाइडन के शपथग्रहण वाले दिन ट्रंप सुबह वॉशिंगटन छोड देंगे
वाशिंगटन,15 जनवरी (एपी) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथग्रहण वाले दिन यानी अगले बुधवार की सुबह वाशिंगटन छोड़ देंगे।
मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि इस निर्णय को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह बाइडन के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
उनके स्थान पर उपराष्ट्रपति माइक पेंस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कुछ सहयोगियों के साथ ट्रंप के फ्लोरिडा में रहने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।