US Elections 2020: कोरोना से ठीक होते ही ट्रम्प ने भरा चुनावी दम, बाइडेन पर चीन में नौकरियां भेजने का लगाया आरोप

By गुणातीत ओझा | Published: October 11, 2020 10:47 AM2020-10-11T10:47:28+5:302020-10-11T10:47:28+5:30

कोरोना को मात देकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड एक बार फिर विरोधियों पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी बाइडेन पर चीन से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

Trump recovers from Corona shows electoral power accuses Biden of sending jobs to China | US Elections 2020: कोरोना से ठीक होते ही ट्रम्प ने भरा चुनावी दम, बाइडेन पर चीन में नौकरियां भेजने का लगाया आरोप

कोरोना से ठीक होते ही चुनाव की तैयारियों में उतरे डोनाल्ड ट्रंप।

Highlightsकोरोना को मात देकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड एक बार फिर विरोधियों पर हमलावर हो गए हैं।उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी बाइडेन पर चीन से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन पर आरोप लगाया कि जब वह सीनेटर और उपराष्ट्रपति पद पर थे तब उन्होंने नौकरियां चीन भेजी थीं। दूसरी ओर बाइडेन ने कहा कि आधुनिक अमेरिका के इतिहास में ट्रम्प पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जिनके कार्यकाल में नौकरियां कम हुई हैं। ट्रम्प हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वह चार दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे।

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हाइट हाउस की ब्लू रूम बालकनी से पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने ‘‘देश को समाजवाद की राह पर ले जाने के लिए’’ बाइडेन और उनकी चुनाव प्रचार मुहिम पर निशाना साधा और कहा कि वह उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। ट्रम्प ने कहा, ‘‘डेमोक्रेटिक पार्टी एक समाजवादी कार्यक्रम एवं मंच है, यह समाजवादी से भी आगे है। यह केवल समाजवादी नहीं है, इससे भी आगे है।’’ इस बीच, दर्शकों में से एक व्यक्ति चिल्लाया, ‘‘साम्यवादी।’’ इसके बाद ट्रम्प ने कहा, ‘‘साम्यवादी। यह सही है।’’ दूसरी ओर, पेंसिलवेनिया के एरी शहर में चुनाव प्रचार कर रहे बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रम्प केवल अमीरों और अरबपतियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं। बाइडेन ने कहा, ‘‘ट्रम्प आधुनिक अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जिनके कार्यकाल में पहले से कम नौकरियां रह गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रम्प ने देश को ‘के-आकार’ वाली मंदी में लाकर खड़ा कर दिया है, जहां शीर्ष पर मौजूद लोग तरक्की कर रहे हैं, लेकिन मध्यम स्तर और उससे नीचे के लोगों के लिए चीजें और खराब हो रही हैं।’’ बाइडेन ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प केवल पार्क एवेन्यू से ही दुनिया को देख सकते हैं। मैं स्क्रैंटन से, एरी से दुनिया को देखता हूं। मेरा ‘बिल्ड बैक बेटर’ (बेहतरी के लिए फिर से निर्माण करो) एजेंडा इसी के लिए है।’’ बाइडेन की चुनाव प्रचार रैली ने कोविड-19 संक्रमण के कारण अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं दी और लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाकर बैठे देखा गया। दूसरी ओर, ट्रम्प के संबोधन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जो ‘‘हम आपको प्यार करते हैं’’ और ‘‘चार और साल’’ के नारे लगा रहे थे।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘अश्वेत और लातिन अमेरिकी लोग कट्टरपंथी समाजवादी वामपंथ को नकार रहे हैं और वे हमारे रोजगार समर्थक, श्रमिक समर्थक, पुलिस समर्थक और अमेरिका समर्थक एजेंडे को अपना रहे हैं। हम कानून एवं व्यवस्था चाहते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी का एजेंडा ‘‘समाजवाद से भी परे है’’ और वे ‘‘आधी सदी तक चीन में नौकरियां भेजते’’ रहे। ट्रम्प ने कहा, ‘‘सुस्त जो बाइडेन ने अश्वेत और लातिन अमेरिकी लोगों को धोखा दिया। अगर आपको लगता है कि वह इस देश को चला सकते हैं, तो आप गलत हैं... वे आधी सदी तक आपकी नौकरियां चीन में भेजते रहे। वे यही कर रहे हैं। हम नौकरियां वापस ला रहे हैं। हम चीन से शुल्क समेत अरबों डॉलर वसूल रहे हैं।’’

Web Title: Trump recovers from Corona shows electoral power accuses Biden of sending jobs to China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे