जर्मनी के राजमार्ग पर ट्रक ने अमेरिकी सैन्य वाहन को टक्कर मारी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:35 IST2021-12-20T19:35:22+5:302021-12-20T19:35:22+5:30

जर्मनी के राजमार्ग पर ट्रक ने अमेरिकी सैन्य वाहन को टक्कर मारी, कोई हताहत नहीं
बर्लिन, 20 दिसंबर (एपी) जर्मनी के बवेरिया में राजमार्ग पर सोमवार को एक ट्रक ने अमेरिकी सैन्य वाहन को टक्कर मार दी। जर्मनी पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना करार दिया है।
सेना ने कहा कि वाहन में सवार अमेरिकी सैन्यकर्मियों को किसी तरह की चोट आने की सूचना नहीं है, हालांकि, सावधानी बरतते हुए आठ सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि अमेरिकी सैन्य वाहन राजमार्ग के एक तरफ वाली पट्टी पर थे और ट्रक ने उनमें से एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।