फिलीपींस में फिर उष्णकटिबंधीय तूफान, 90 की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 23, 2017 12:13 IST2017-12-23T12:13:06+5:302017-12-23T12:13:32+5:30

दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान 'टेमबिन' की वजह से भारी बारिश के बाद 90 लोगों की मौत की खब�..

Tropical storm terrebin again in Philippines, 30 killed | फिलीपींस में फिर उष्णकटिबंधीय तूफान, 90 की मौत

फिलीपींस में फिर उष्णकटिबंधीय तूफान, 90 की मौत

दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान 'टेमबिन' की वजह से भारी बारिश के बाद 90 लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। स्काई डॉट कॉम के मुताबिक तूफान में मरने वालों की संख्या 90 से भी आगे बढ़ सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आपदा प्रबंधन अधिकारी के हवाले से बताया कि मृतकों में से 19 लानाओ डेल नोर्टे, तीन बुकिडनोन और एक इलिगन प्रांत से है।

पिछले सप्ताह उष्णकटिबंधीय तूफान काई-ताक की वजह से मध्य फिलीपींस में 41 लोगों की मौत हो गई थी।

साल 2011 के तूफान को अभी तक नहीं भुला पाए थे फिलीपींस के लोग

इससे पहले साल 2011 में आए तूफान में फिलीपींस में तेज तूफान और बारिश ने कहर मचाया दिया था। तब 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। तब सैकड़ों लोग लापता हुए थे। जानकारी के मुताबिक आज भी उस दौरान गायब लोगों का पता नहीं मिल पाया है।

Web Title: Tropical storm terrebin again in Philippines, 30 killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे