शीर्ष अमेरिकी सांसद ने भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को और बढ़ाने की मांग की

By भाषा | Updated: March 25, 2021 08:55 IST2021-03-25T08:55:03+5:302021-03-25T08:55:03+5:30

Top US MP seeks to increase cooperation between India and US | शीर्ष अमेरिकी सांसद ने भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को और बढ़ाने की मांग की

शीर्ष अमेरिकी सांसद ने भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को और बढ़ाने की मांग की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 25 मार्च अमेरिका की विदेश नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक शीर्ष सांसद ने भारत और अमेरिका के बीच खासतौर पर स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की मांग की है।

‘अमेरिका एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डिव्लेप्मेंट’ (यूएसएआईडी) में सांसद सामंथा पावर के नाम की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई के दौरान सांसद रॉबर्ट मेनंडेज ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच खासतौर पर स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को उन्होंने प्राथमिकता दी है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने पावर के नाम की अनुशंसा की है।

संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष मेनंडेज ने पावर से पूछा, ‘‘मैं उस भूमिका के बारे में जानना चाहूंगा जो यूएसएआईडी अमेरिका और भारत के बीच सहयोग को बढ़ाने तथा स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में निभाएगी।’’

सुनवाई के दौरान पावर ने अमेरिका और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की ओर से पेश की जा रही चुनौतियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर विकासशील देशों अथवा उसके आस-पास के देशों की बात की जाए तो चीन के विस्तारवादी और बेहद आक्रामक बर्ताव का एक वर्ष होने जा रहा है। हमने यह हांगकांग में देखा है, दक्षिण चीन सागर में देखा और भारत की सीमा पर देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीन के लिए यह सब अच्छा नहीं रहा है। आप देखिए....अगर दुनिया में चीन के बारे में विचार देखिए तो यह बहुत निचले स्तर पर हैं....।’’

पावर ने कहा कि इससे अमेरिका के लिए रास्ते खुलते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top US MP seeks to increase cooperation between India and US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे