जासूसी गुब्बारे को लेकर शीर्ष अमेरीकी सांसद ने चीन पर साधा निशाना, कहा 'चीन का पकड़ा गया है झूठ, पूरी दुनिया के सामने खुल गई है पोल'

By भाषा | Updated: February 13, 2023 08:00 IST2023-02-13T07:44:59+5:302023-02-13T08:00:09+5:30

चीन के कथित जासूसी गुब्बारे पर बोलते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इसे मार गिराने का फैसला किया गया था।

Top US lawmaker targets China over spy balloon says China's lies have been caught exposed in front of the whole world | जासूसी गुब्बारे को लेकर शीर्ष अमेरीकी सांसद ने चीन पर साधा निशाना, कहा 'चीन का पकड़ा गया है झूठ, पूरी दुनिया के सामने खुल गई है पोल'

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर, फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsचीन के कथित जासूसी गुब्बारे पर शीर्ष अमेरीकी सांसद का बयान सामने आया है। सांसद ने कहा है कि इससे चीन का झूठ पकड़ा गया है और उसकी पोल खुल गई है। यही नहीं सांसद ने बाइडन सरकार से चीन से संबंध जारी रखने का भी अनुरोध किया है।

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने संदिग्ध जासूसी गुब्बारे के अमेरिका द्वारा मार गिराए जाने के मद्देनजर रविवार को चीन पर बरसते हुए कहा कि इस घटना के बाद बीजिंग की ‘‘पोल खुल गई है’’ और ‘‘उसका झूठ पकड़ा गया है’’। आपको बता दें कि यूएस एफ-22 लड़ाकू विमान ने शनिवार को कनाडा के आसमान में उड़ रहे अज्ञात सीलिंडरनुमा आकृति वाली वस्तु को मार गिराया था। 

ऐसे में इससे एक दिन पहले ही इसी तरह की वस्तु को अलास्का समुद्री क्षेत्र के पास मार गिराया गया था। एक सप्ताह पहले अमेरिकी सेना ने संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को दक्षिण कैरोलिना के तट पर मार गिराया था। 

नेता चक शूमर ने क्या बोला

मामले में बोलते हुए सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने ‘एबीसी’ के ‘‘दिस वीक’’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि चीन की पोल खुल गई है। उसका झूठ पकड़ा गया है।’’ शीर्ष सांसद ने हालांकि जो बाइडन प्रशासन से अनुरोध किया कि वह चीन के साथ संबंध जारी रखे। 

इस पर बोलते हुए शूमर ने आगे कहा है कि, ‘‘हम उनके साथ शीतयुद्ध नहीं कर सकते हैं। हमें उनके साथ संबंध बनाए रखना होगा, लेकिन चीन ने बार-बार हमारा फायदा उठाया है और यह प्रशासन किसी अन्य की तुलना में अधिक सख्त है।’’ 

संदिग्ध वस्तु पर अमेरिकी रक्षा विभाग ने क्या कहा है

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि शनिवार को उत्तर-पश्चिम कनाडा में यूकोन क्षेत्र में जिस संदिग्ध वस्तु को मार गिराया गया उसे एक रात पहले अलास्का में देखा गया था और सेना के अधिकारी उस पर करीब से नजर रखे हुए थे। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इसे मार गिराने का फैसला किया गया था। 

Web Title: Top US lawmaker targets China over spy balloon says China's lies have been caught exposed in front of the whole world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :USAChinaचीन