तालिबान के शीर्ष नेता कतर से अफगानिस्तान के लिए रवाना हुए
By भाषा | Updated: August 17, 2021 18:51 IST2021-08-17T18:51:13+5:302021-08-17T18:51:13+5:30

तालिबान के शीर्ष नेता कतर से अफगानिस्तान के लिए रवाना हुए
दुबई, 17 अगस्त (एपी) तालिबान के एक शीर्ष अधिकारी ने अफगानिस्तान के लिए कथित रूप से रवाना होने से पहले कतर के एक अधिकारी से मुलाकात की। मुल्लाह अब्दुल गनी बरादार ने कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी से मंगलवार को मुलाकात की। एक बयान में कहा गया है कि दोनों ने अफगानिस्तान में सुरक्षा और राजनीति के ताजा घटनाक्रम की समीक्षा की और देश में नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया। बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय सुलह को हासिल करने के लिए जरूरी प्रयास तेज करने, व्यापक राजनीतिक समाधान और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए काम तेज करने पर भी जोर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।