काठमांडु से पहले इन विमान हादसों ने दहला दिया था दुनिया को

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 12, 2018 04:34 PM2018-03-12T16:34:31+5:302018-03-12T16:34:31+5:30

बांग्लादेश का यात्री विमान आज (12 मार्च) नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है, जिसमें 71 यात्रियों के सवार होने की सूचना है।

top 5 international plane crash | काठमांडु से पहले इन विमान हादसों ने दहला दिया था दुनिया को

काठमांडु से पहले इन विमान हादसों ने दहला दिया था दुनिया को

बांग्लादेश का यात्री विमान आज (12 मार्च) नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है, जिसमें 71 यात्रियों के सवार होने की सूचना है। इस हादसे में 20 यात्रियों की मौत की अब तक खबर नेपाल मीडिया के द्वारा दी गई है। हादसा उस समय हुआ जब विमान की लैंडिग हो रही थी उसी समय वह क्रैश हो गया।ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं उन प्लेन हादसों के बारें जिनमें कई यात्रियों की जान जा चुकी है।

ईरान प्लेन क्रैश

19 फरवरी 2018 को ईरान का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। खराब मौसम के चलते पहाड़ी इलाके में ये प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार 65 यात्रियों की मौत हो गई थी। एयरलाइन ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि चूंकि वे हादसे की जगह तक नहीं पहुंच पाए इसलिए सभी यात्रियों की मौत होने की पुष्टि नहीं कर सकता था हांलाकि बाद में साफ हो गया था कि सभी यात्रियों की हादसे में मौत हो गई थी । 

सीरिया प्लेन क्रैश

सीरिया में 7 मार्च 2018 को हुए रूसी विमान हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 39 हो गई है। जब हादसा हुआ था  उस समय कहा गया था कि इस हादसे में 32 यात्रियों की जान गई है लेकिन बाद में साफ हुए क्रूमेंबर को मिलाकर 39 लोगों की इस हादसे में जान गई थी। एक महीने के भीतर यह दूसरा रूसी विमान हादसा था। विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। रूसी एजेंसी टास ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि मृतकों के परिवारों को आवश्‍यक सहायता मुहैया कराया जाएगा।

इंडोनेशिया  विमान हादसा

28 दिसंबर 2014 को इंडोनेशिया से सिंगापुर की ओर जा रहा एयर एशिया का विमान भी दुर्घनाग्रस्त हो गया था। यह विमान इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था जिसमें 162 लोग सवार थे। विमान QZ8501 का संपर्क जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रण से स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 15 मिनट के ठीक बाद टूटा।

रूस विमान हादसा

रूस के भी एक विमान हादसे ने हर किसी को अंदर तक हिला दिया था। 17 नवंबर, 2013 को रूस के कजान शहर में तातरस्तान एयरलाइंस का बोइंग 737 कजान एयरपोर्ट (रूस) में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त। इसमें सवार सभी 50 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

पाकिस्तान विमान हादसा

20 अप्रैल, 2012 को भोजा एयर बोइंग 737 पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के मुख्य एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में छह क्रू मेंबर्स सहित 121 यात्रियों की मौत हो है।

Web Title: top 5 international plane crash

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे