Tom and Jerry के निर्देशक जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन, मिल चुका है ऑस्कर अवार्ड

By स्वाति सिंह | Updated: April 21, 2020 12:28 IST2020-04-21T12:28:48+5:302020-04-21T12:28:48+5:30

मशहूर कार्टून 'टॉम एंड जेरी' के निर्देशक जीन डाइच का 95 की उम्र में निधन हो गया। डाइच ने 1961 में अपनी फिल्म मुनरो के लिए ऑस्कर जीता था। जीन डाइच के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं।

Tom and Jerry Gene Deitch dies at 95, Has received Oscar award for Munro | Tom and Jerry के निर्देशक जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन, मिल चुका है ऑस्कर अवार्ड

जीन डाइच ने टॉम एंड जैरी के लगभग 13 एपिसोड बनाए थे।

Highlightsकार्टून फिल्म्स के निर्माता और निर्देशक जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। जीन डिच को साल 1960 में अपनी एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'मुनरो' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

प्राग: मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जैरी (tom and jerry), पोपाय द सेलर मैन (popeye the saler man) जैसे शानदार कार्टून फिल्म्स के निर्माता और निर्देशक जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। जीन डिच इन दिनों कई बीमारियों से जूझ रहे थे। 16 अप्रैल को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। इस बात की पुष्टि उनके दोस्त पीटर हिमल ने शनिवार को की।

जीन डिच को साल 1960 में अपनी एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'मुनरो' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। उन्हें मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स 'टॉम एंड जेरी' की वजह से सबसे ज्यादा पहचान मिली। बता दें कि डिच का जन्म 8 अगस्त 1924 को शिकागो में हुआ था। जीन पहले अमेरिकी सेना से जुड़े हुए थे। नॉर्थ अमेरिकी सेना में काम करने के दौरान उन्होंने कई पायलट्स को ट्रेनिंग भी दी थी। हालांकि उनकी तबीयत ज्‍यादातर खराब रहती थी। जिस वजह से उन्हें सेना से 1944 में हटा दिया गया।

इसके बाद उन्होंने एनिमेशन में अपना हाथ आजमाया। यहां उन्होंने सबसे पहले एनिमेटेड स्टूडियो यूनाइटेड प्रोडक्शन ऑफ अमेरिका के साथ काम किया। बाद में टैरीटून्स के क्रिएटिव डायरेक्टर बन गए। उन्‍होंने इस दौरान भी कई कार्टून करेक्‍टर्स बनाए। उन्होंने टॉम एंड जैरी के लगभग 13 एपिसोड बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने टॉम टैरिफिक सीरीज और सिडनीज फैमिली ट्री भी बनाए थे। अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए उन्हें चार बार आस्कर नॉमिनेशन किया गया। साल 1967 में फिल्म मुनरो के लिए उन्होंने आस्कर पुरस्कार जीता। 

Web Title: Tom and Jerry Gene Deitch dies at 95, Has received Oscar award for Munro

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे