पाकिस्तान में भूकम्प ने निगलीं 30 जिंदगियां, 370 से अधिक लोग हुए घायल, सेना चला रही है बचाव अभियान

By भाषा | Updated: September 25, 2019 12:05 IST2019-09-25T12:05:22+5:302019-09-25T12:05:22+5:30

पाकिस्तान में भूंकम से कम से कम 30 लोगों के मारे जाने और 370 से अधिक के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

Toll rises to 30, over 370 injured in earthquake in Pakistan | पाकिस्तान में भूकम्प ने निगलीं 30 जिंदगियां, 370 से अधिक लोग हुए घायल, सेना चला रही है बचाव अभियान

Demo Pic

Highlightsपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में मंगलवार को आए 5.8 तीव्रता के भूकम्प के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 30 हो गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकम्प का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में मंगलवार को आए 5.8 तीव्रता के भूकम्प के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 30 हो गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकम्प का केन्द्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था। पीओके भूकम्प से बुरी तरह प्रभावित हुआ। भूकम्प चार बजकर दो मिनट पर आया जिसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से अपनी खबर में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने और 370 से अधिक के घायल होने की जानकारी दी। खबर में पीओके के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सचिव शाहिद मोहिद्दीन के हवाले से कहा गया कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 100 लोगों की हालत गंभीर है।

कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजरात, सियालकोट, ऐबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, ओकारा, नौशेरा, अटक और झंग सहित कई शहरों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयार्क गये प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया था।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी शोक प्रकट किया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पीओके में नागरिक प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए भूकम्प पीड़ितों के लिए ‘‘तुरन्त बचाव अभियान चलाने’’ के निर्देश दिये हैं।

सेना की मीडिया इकाई ने ट्वीट किया कि सेना के जवानों को चिकित्सा सहायता दलों के साथ भेजा गया है। 

Web Title: Toll rises to 30, over 370 injured in earthquake in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे