लाइव न्यूज़ :

ब्रेग्जिट व्यापार वार्ता में हल तलाशने का वक्त बीता जा रहा है : ब्रिटेन

By भाषा | Updated: October 24, 2021 08:54 IST

Open in App

लंदन, 24 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट के बाद व्यापार के मसलों को हल करने के लिए वार्ता तेज करने की शनिवार को कोशिश की और कहा कि दोनों पक्षों के बीच अब भी मतभेद हैं और इन्हें दूर करने के लिए वक्त बीता जा रहा है।

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के वार्ताकारों ने उत्तरी आयरलैंड के लिए व्यापार नियमों को लेकर पैदा हुए प्रमुख मतभेदों को हल करने के लिए पिछले हफ्ते ब्रसेल्स में मुलाकात की थी। मंगलवार को लंदन में वार्ता की गयी और ब्रिटेन ने कहा कि ‘‘मूलभूत मुद्दों पर मतभेद अब भी बने हुए हैं।’’

ब्रिटेन सरकार ने कहा कि अभी तक वार्ता ‘‘सार्थक’’ रही है लेकिन ‘‘हमें अंतहीन वार्ता में उलझने के बजाय जल्द ही असली प्रगति होते देखना आवश्यक है क्योंकि उत्तरी आयरलैंड में वास्तविक मुददे हल नहीं हुए हैं।’’

उत्तरी आयरलैंड ब्रिटेन का हिस्सा है और उसकी सीमा यूरोपीय संघ के सदस्य आयरलैंड से लगती है। उत्तरी आयरलैंड सामान के लिए यूरोपीय संघ की शुल्क मुक्त एकल बाजार के तहत आता है जबकि ब्रिटेन 2020 के अंत में 27 देशों के इस संघ से अलग हो चुका है।

इस विशेष दर्जे के कारण आयरलैंड द्वीप पर खुली सीमा है जो 1998 के गुड फ्राइडे समझौते के बाद से उत्तरी आयरलैंड की शांति प्रक्रिया का एक अहम स्तंभ है। लेकिन इसका मतलब है कि ब्रिटेन के बाकी हिस्सों से उत्तरी आयरलैंड में आने वाले सामान के लिए आयरिश सागर में एक नयी सीमाशुल्क सीमा होगी जबकि वे एक ही देश का हिस्सा हैं।

इससे उत्तरी आयरलैंड में आने वाले कुछ सामान और व्यापार के लिए मुश्किलें पैदा हो गयी हैं। प्रशीतित मांस पर यूरोपीय संघ के नियमों ने सॉसेज की कमी पैदा कर दी है और अब ब्रिटेन दावा करता है कि क्रिसमस के लिए पटाखों को उत्तरी आयरलैंड आने से रोका जा रहा है।

वहीं, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन पर ऐसे कानूनी समझौते पर फिर से बातचीत करने का आरोप लगाता है जिस पर उसने एक साल से भी कम समय पहले हस्ताक्षर किए थे। कुछ अधिकारियों का कहना है कि यह दिखाता है कि ब्रिटेन की सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। बहरहाल, यूरोपीय संघ समझौते में बदलाव करने के लिए राजी हो गया और उसने उत्तरी आयरलैंड में आने वाले भोजन, पौधों और पशुओं पर 80 प्रतिशत तक शुल्क कम करने का प्रस्ताव दिया है।

ब्रिटेन ने इन प्रस्तावों का स्वागत किया है लेकिन वह मांग कर रहा है कि यूरोपीय संघ की सर्वोच्च अदालत को समझौते पर किसी भी विवाद को हल करने की भूमिका से हटा दिया जाए और इसके स्थान पर एक स्वतंत्र मध्यस्थता अदालत बने। लेकिन इस सुझाव को यूरोपीय संघ ने नकार दिया है।

यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार मारोस सेफकोविक और ब्रिटेन के डेविड फ्रॉस्ट का वार्ता की प्रगति का आकलन करने के लिए अगले हफ्ते के अंत में लंदन में मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

क्रिकेटAustralia vs England, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया 356 रन आगे, हाथ में 6 विकेट, फिर हारेगा इंग्लैंड, फिर से एशेज पर कब्जा?

पूजा पाठSingh Rashifal 2026: नए साल में सिंह राशिवालों की कटेगी चांदी, पढ़ें अपना विस्तृत राशिफल

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

बॉलीवुड चुस्कीरिव्यू: दिमाग में देर तक गूंजती है ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची