बांग्लादेश में आपस में भिड़े तीन वाहन, 17 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:18 IST2021-03-26T20:18:04+5:302021-03-26T20:18:04+5:30

Three vehicles clashed in Bangladesh, 17 dead | बांग्लादेश में आपस में भिड़े तीन वाहन, 17 लोगों की मौत

बांग्लादेश में आपस में भिड़े तीन वाहन, 17 लोगों की मौत

ढाका, 26 मार्च (एपी) उत्तरपश्चिमी बांग्लादेश में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार तेज गति से आ रही एक बस सामने से आ रही कार से भिड़ गई और इससे एक अन्य वाहन भी टकराया।

राजशाही जिले के अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुर राउफ ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से दूसरी कार के गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई और उसके भीतर फंसे 13 यात्रियों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार और लोगों की मौत हुई, जिनमें से तीन बस में सवार थे। वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए। इमनें से कम से कम तीन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। बांग्लादेश में सालाना करीब 12,000 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है और ज्यादातर घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने, खराब वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति की वजह से होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three vehicles clashed in Bangladesh, 17 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे