म्यांमा पुलिस की कार्रवाई से तीन प्रदर्शनकारी घायल

By भाषा | Published: February 26, 2021 07:43 PM2021-02-26T19:43:07+5:302021-02-26T19:43:07+5:30

Three protesters injured by Myanmar police action | म्यांमा पुलिस की कार्रवाई से तीन प्रदर्शनकारी घायल

म्यांमा पुलिस की कार्रवाई से तीन प्रदर्शनकारी घायल

यांगून, 26 फरवरी (एपी) म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने तख्तापलट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बल प्रयोग किया जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हो गए।

घायलों में से दो को सीने में रबर की गोलियां लगीं और एक अन्य को पैर में चोट आई।

मैन्डले में दोपहर को प्रदर्शनकारी एक चौड़ी सड़क पर एकत्रित हुए थे जब ऐसा प्रतीत हुआ कि सुरक्षा बलों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए तेज रौशनी वाले हथगोलों का इस्तेमाल किया।

बाद में स्थानीय लोगों ने एक मुख्य सड़क पर बिखरी गोलियां, खोखे और अन्य चीजें इकट्ठा कीं और पत्रकारों को दिखाया।

घायलों को उपचार के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया।

रबर की गोली से सीने पर चोटिल एक व्यक्ति के सिर पर सफेद पट्टी भी बंधी थी। जिस व्यक्ति को पैर में चोट लगी थी उसके पांव से घुटने तक पलस्तर बंधा था।

आंग सान सू ची की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार का एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट कर दिया गया था जिसके बाद से म्यांमा में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

यांगून में शुक्रवार को एक अन्य विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे एक जापानी पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया।

जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three protesters injured by Myanmar police action

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे