अमेरिका के सैन एंटोनियो में एक स्पोर्ट्स बार के बाहर गोलीबारी, तीन की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: August 16, 2021 18:59 IST2021-08-16T18:59:43+5:302021-08-16T18:59:43+5:30

Three killed, two injured in shooting outside a sports bar in San Antonio, USA | अमेरिका के सैन एंटोनियो में एक स्पोर्ट्स बार के बाहर गोलीबारी, तीन की मौत, दो घायल

अमेरिका के सैन एंटोनियो में एक स्पोर्ट्स बार के बाहर गोलीबारी, तीन की मौत, दो घायल

सैन एंटोनियो (अमेरिका), 16 अगस्त (एपी) अमेरिका के सैन एंटोनियो में एक स्पोर्ट्स बार के बाहर एक व्यक्ति ने गोलियां चलाकर तीन लोगों की हत्या कर दी एवं दो अन्य को घायल कर दिया। सैन एंटोनियो के पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनुस ने बताया कि रविवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे बूम बूम स्पोर्ट्स बार के बाहर गोलीबारी की यह घटना घटी। उन्होंने कहा , ‘‘ एक व्यक्ति कार के पास गया और बड़ी सी बंदूक लेकर लौटा। उसने पार्किंग स्थल पर पांच लोगों को गोली मार दी। ’’ उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरे व्यक्ति ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस प्रमुख ने बताया कि हताहत हुए सभी लोग 20 - 30 साल के थे तथा हमलावर भी करीब उसी उम्र का था। हालांकि उन्होंने उसके बारे कोई ब्योरा नहीं दिया। वैसे अबतक इस प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, two injured in shooting outside a sports bar in San Antonio, USA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :San Antonio