अमेरिका के ग्रीनवुड में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: August 3, 2021 09:22 IST2021-08-03T09:22:34+5:302021-08-03T09:22:34+5:30

Three killed, one injured in shooting in Greenwood, US | अमेरिका के ग्रीनवुड में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अमेरिका के ग्रीनवुड में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, एक घायल

ग्रीनवुड (अमेरिका), तीन अगस्त (एपी) दक्षिण कैरोलाइना के ग्रामीण इलाके में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।

शेरिफ कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गोलीबारी सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे ग्रीनवुड काउंटी स्थित एक घर में हुई।

शेरिफ कार्यालय के मेजर कोडी बिशप ने ‘द इंडेक्स जनरल ऑफ ग्रीनवुड’ को गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की, लेकिन गोलीबारी के मकसद की जानकारी नहीं दी।

अधिकारियों ने जेफरी डेविड पॉवेल (36) नाम के एक शख्स के बारे में बताया और उसकी दो तस्वीरें भी जारी की, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि जांचकर्ता उससे क्यों पूछताछ करना चाहते हैं।

राज्य कानून प्रवर्तन प्रभाग को जांचकर्ताओं की मदद के लिए बुलाया गया है और पुलिस श्वान दल भी मौके पर तैनात है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, one injured in shooting in Greenwood, US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे