पाकिस्तान में आयुध कारखाना में विस्फोट में तीन की मौत

By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:10 IST2021-08-12T22:10:55+5:302021-08-12T22:10:55+5:30

Three killed in explosion at ordnance factory in Pakistan | पाकिस्तान में आयुध कारखाना में विस्फोट में तीन की मौत

पाकिस्तान में आयुध कारखाना में विस्फोट में तीन की मौत

इस्लामाबाद, 12 अगस्त पाकिस्तान में रावलपिंडी जिले के वाह कैंट इलाके में पाकिस्तान आयुध कारखाने (पीओएफ) के एक संयंत्र में बृहस्पतिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना के मीडिया विंग अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि विस्फोट संयंत्र में "तकनीकी खराबी" के कारण हुआ, जिसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

विस्फोट से पास की इमारत के शीशे टूट गए।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बचाव सेवाएं, दमकल विभाग और सुरक्षा अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान आयुध कारखाने देश में सबसे बड़ा रक्षा औद्योगिक परिसर है और रक्षा उत्पादन मंत्रालय के तहत काम करता है। खबर के मुताबिक, यह पारंपरिक हथियार और गोला-बारूद का निर्माण करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in explosion at ordnance factory in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे