काबुल में बम विस्फोट व गोलीबारी में तीन लोगों की मौत : अफगान अधिकारी

By भाषा | Updated: December 15, 2020 16:13 IST2020-12-15T16:13:09+5:302020-12-15T16:13:09+5:30

Three killed in bomb blast and shootout in Kabul: Afghan official | काबुल में बम विस्फोट व गोलीबारी में तीन लोगों की मौत : अफगान अधिकारी

काबुल में बम विस्फोट व गोलीबारी में तीन लोगों की मौत : अफगान अधिकारी

काबुल, 15 दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को बम विस्फोट और गोलीबारी में एक उप प्रांतीय गवर्नर सहित कम से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन के अनुसार, काबुल के उप प्रांतीय गवर्नर के बख्तरबंद वाहन में लगाए गए बम के फटने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

एरियन ने कहा कि हमले में उप प्रांतीय गवर्नर महबुबल्लाह मोहिबी अपने सचिव के साथ मारे गए जबकि उनके दो अंगरक्षक घायल हो गए। यह घटना काबुल के पास मैक्रोरायन इलाके में हुई ।

काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एफ फरमार्ज ने कहा कि काबुल में हुए एक अन्य हमले में बंदूकधारियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।

उन्होंने कहा कि हत्या की जांच चल रही है।

किसी ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in bomb blast and shootout in Kabul: Afghan official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे