काबुल में अस्पताल के निकट विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 16 घायल: चिकित्साकर्मी

By भाषा | Published: November 2, 2021 08:46 PM2021-11-02T20:46:33+5:302021-11-02T20:46:33+5:30

Three killed, 16 injured in explosion near hospital in Kabul: Medical workers | काबुल में अस्पताल के निकट विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 16 घायल: चिकित्साकर्मी

काबुल में अस्पताल के निकट विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 16 घायल: चिकित्साकर्मी

काबुल, दो नवंबर (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक सैन्य अस्पताल के प्रवेश द्वार पर मंगलवार को बम विस्फोट किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 16 अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने एक ट्वीट में कहा कि सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के प्रवेश द्वार पर विस्फोट किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष सुरक्षा बल घटनास्थल पर मौजूद हैं।

काबुल के 10वें जिले के निवासियों ने दो धमाके और गोलियां चलने की आवाज सुनने की बात कही है। निकट के वजीर अकबर खान अस्पताल के निदेशक सैयद अब्दुल्ला अहमदी ने कहा कि उनके अस्पताल में तीन शवों और सात घायलों को लाया गया है। वहीं नौ अन्य को अफगानिस्तान आपात अस्पताल ले जाया गया है।

इस हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है। हाल के हफ्तों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, 16 injured in explosion near hospital in Kabul: Medical workers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे