ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ का नारा लगाया

By भाषा | Published: January 4, 2020 02:26 PM2020-01-04T14:26:51+5:302020-01-04T18:22:31+5:30

जनरल सुलेमानी ईरान के प्रमुख कुद्स बल के प्रमुख थे और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीति के कर्ताधर्ता थे। उन्हें इराक की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को एक हवाई हमले में मार दिया गया था।

Thousands of people attended the funeral of Iranian commander Qasim Sulemani, shouting 'America Murdabad' | ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ का नारा लगाया

उनके हाथों में इराकी और इरान समर्थित मिलिशिया के झंड़े थे, जो सुलेमानी की वफादार है।

Highlightsग्रीन जोन सरकार और राजनयिक परिसर की तरफ जाने से पहले, बगदाद के काजिमिया में जुलूस निकाला गया।अंतिम संस्कार में शामिल कई लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे।

इराक में शनिवार को ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबु महदी अल मुहंदिस के अंतिम संस्कार के लिए निकाले गये जुलूस में हजारों लोग शामिल हुये, जो ‘‘अमेरिका मुर्दाबाद’’ नारा लगाते हुये चल रहे थे।

जनरल सुलेमानी ईरान के प्रमुख कुद्स बल के प्रमुख थे और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीति के कर्ताधर्ता थे। उन्हें इराक की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को एक हवाई हमले में मार दिया गया था। ग्रीन जोन सरकार और राजनयिक परिसर की तरफ जाने से पहले, बगदाद के काजिमिया में जुलूस निकाला गया, जहां होने वाले राजकीय अंतिम संस्कार में कई शीर्ष गणमान्य लोग भाग लेने वाले हैं।

अंतिम संस्कार में शामिल कई लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथों में इराकी और इरान समर्थित मिलिशिया के झंड़े थे, जो सुलेमानी की वफादार है। जनरल सुलेमानी (62) को आयतुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था। उनका कुद्स फोर्स ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे आयतुल्ला को रिपोर्ट करता है। सुलेमानी की हत्या के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। 

Web Title: Thousands of people attended the funeral of Iranian commander Qasim Sulemani, shouting 'America Murdabad'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे