अमेरिका में बाइडन के शपथ ग्रहण के दिन हथियारबंद ट्रंप समर्थक कर सकते हैं आंदोलन, FBI ने दी चेतावनी

By अनुराग आनंद | Published: January 13, 2021 08:33 AM2021-01-13T08:33:09+5:302021-01-13T08:37:29+5:30

अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने सरकार को पहले ही सतर्क करते हुए जो बाइडन के शपथ ग्रहण के दिन राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का सुझाव दिया है।

Thousands of armed pro-Trump ‘patriots’ plotting to surround Capitol | अमेरिका में बाइडन के शपथ ग्रहण के दिन हथियारबंद ट्रंप समर्थक कर सकते हैं आंदोलन, FBI ने दी चेतावनी

अमेरिका में ट्रंप के हथियारबंद समर्थकों द्वारा प्रदर्शन की आशंका (फाइल फोटो)

Highlights20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों की ओर से प्रदर्शन का एलान किया गया है।ना है कि बड़ी संख्या में इन ग्रुप्स के लोगों ने वाशिंगटन के आस-पास के शहरों में जमा होना भी शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली:अमेरिका की राजधानी में संसद के सामने डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों द्वारा हिंसक आंदोलन किए जाने के बाद एक बार फिर से जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप के हथियारबंद समर्थकों द्वारा हिंसा फैलाए जाने की बात सामने आ रही है। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और होमलैंड सिक्योरिटी ने एक नयी चेतावनी जारी कर कहा है कि ट्रंप समर्थक जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अति-दक्षिणपंथी हथियारबंद लोग कर सकते हैं प्रदर्शन-

मिल रही जानकारी के अनुसार, ये लोग बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अति-दक्षिणपंथी और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हथियारबंद प्रदर्शन कर सकते हैं। 20 जनवरी को ट्रंप समर्थकों की ओर से प्रदर्शन का एलान किया गया है।

ऐसे में खुफिया विभाग को सूचना है कि बड़ी संख्या में इन ग्रुप्स के लोगों ने वाशिंगटन के आस-पास के शहरों में जमा होना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, ट्रंप ने दबाव में आकर वाशिंगटन में 24 जनवरी तक के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

50 राज्यों से वॉशिंगटन डीसी में हथियार बंद समूह एकत्रित होने की बना रहे हैं योजना-

रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि 20 जनवरी को जो बाइडन इनॉग्रेशन सेरेमनी पर देश के 50 राज्यों से वॉशिंगटन डीसी में हथियार बंद समूह एकत्रित होने की योजना बना रहे हैं। कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद हर आयोजन में सुरक्षा पहले से बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है।

प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह (इनॉगरेशन डे) पर हिंसा का खतरा मंडरा रहा है। मिलिट्री के नेशनल गार्ड्स और स्पेशल सिक्योरिटी एजेंसी के दस्ते तैनात कर दिए गए हैं।
 

Web Title: Thousands of armed pro-Trump ‘patriots’ plotting to surround Capitol

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे