एस्ट्राजेनेका के टीके के उपयोग पर पाबंदी लगाने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है : यूरोपीय संघ
By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:14 IST2021-03-31T21:14:47+5:302021-03-31T21:14:47+5:30

एस्ट्राजेनेका के टीके के उपयोग पर पाबंदी लगाने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है : यूरोपीय संघ
बर्लिन, 31 मार्च (एपी) यूरोपीय औषधि एजेंसी का कहना है कि एस्ट्राजेनेका के टीके से खून का थक्का जमने के कुछ दुर्लभ मामले सामने आने के बावजूद ऐसा ‘कोई साक्ष्य नहीं’ है, जो किसी आबादी में एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाने का समर्थन करे।
गौरतलब है कि बुधवार को आयी एजेंसी की यह टिप्पणी एक दिन पहले जर्मनी में विशेषज्ञ पैनल द्वारा दी गयी सलाह से बिल्कुल अलग है। पैनल की सलाह पर जर्मनी की सरकार ने 60 साल से कम आयु के लोगों को एस्ट्राजेनेका का टीका लगाने पर पाबंदी लगा दी है।
एजेंसी के प्रमुख एमेर कूक ने कहा, ‘‘मौजूदा वैज्ञानिक जानकारी के अनुसार ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जो किसी आबादी में इस टीका के लगाने पर पाबंदी लगाने के पक्ष में हो।’’
उन्होंने कहा कि यह 22 मार्च तक एजेंसी के पास आए खून का थक्का जमने के 62 मामलों पर आधारित है, जिनमें से 14 लोगों की मौत भी हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।