लंदन में होगी विश्व की सबसे कीमती व्हिस्की की नीलामी

By भाषा | Published: February 8, 2020 06:30 AM2020-02-08T06:30:44+5:302020-02-08T06:30:44+5:30

शुक्रवार को शुरू हो रही नीलामी के पहले चरण में दस दिन में शराब की 1,949 बोतलें बेची जाएंगी जिसमें साठ साल पुरानी दुर्लभ मैकलान और पचास साल पुरानी स्प्रिंगबैंक व्हिस्की शामिल है।

The world's most precious whiskey auction will be held in London | लंदन में होगी विश्व की सबसे कीमती व्हिस्की की नीलामी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsपेप्सी बॉटलिंग कंपनी के दिवंगत कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गुडिंग के निजी संकलन में रखी विश्व की कुछ दुर्लभ और सबसे महंगी व्हिस्की की शुक्रवार को नीलामी शुरू की गई। शराब की नीलामी करने वाली कंपनी ने कहा कि यह “सर्वोत्तम संकलन” है। गुडिंग के संकलन में सौ साल पुरानी व्हिस्की भी है जिनकी कीमत दस लाख पौंड से अधिक होने की संभावना है।

पेप्सी बॉटलिंग कंपनी के दिवंगत कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गुडिंग के निजी संकलन में रखी विश्व की कुछ दुर्लभ और सबसे महंगी व्हिस्की की शुक्रवार को नीलामी शुरू की गई।

शराब की नीलामी करने वाली कंपनी ने कहा कि यह “सर्वोत्तम संकलन” है। गुडिंग के संकलन में सौ साल पुरानी व्हिस्की भी है जिनकी कीमत दस लाख पौंड से अधिक होने की संभावना है।

नीलामी में स्कॉच व्हिस्की की 3900 बोतलें दो चरण में बेची जाएंगी। शुक्रवार को शुरू हो रही नीलामी के पहले चरण में दस दिन में शराब की 1,949 बोतलें बेची जाएंगी जिसमें साठ साल पुरानी दुर्लभ मैकलान और पचास साल पुरानी स्प्रिंगबैंक व्हिस्की शामिल है।

पिछले साल अक्टूबर में सोथबी में 15 लाख पौंड में बिकी मैकलन विश्व की सबसे कीमती शराब थी। गुडिंग के संकलन की नीलामी के दूसरे चरण में दस अप्रैल से बीस अप्रैल के बीच शराब बेची जाएगी।

पेप्सी बॉटलिंग कंपनी शुरू करने वाले जेम्स गुडिंग के पोते रिचर्ड गुडिंग का 2014 में निधन हो गया था।

Web Title: The world's most precious whiskey auction will be held in London

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे