ऑस्ट्रेलिया के राज्य ने कहा, पृथक-वास संबंधी नीतियों को लागू करने में हुई गड़बड़ी

By भाषा | Updated: December 21, 2020 12:16 IST2020-12-21T12:16:14+5:302020-12-21T12:16:14+5:30

The state of Australia said, there was a mess in implementing separate habitat policies | ऑस्ट्रेलिया के राज्य ने कहा, पृथक-वास संबंधी नीतियों को लागू करने में हुई गड़बड़ी

ऑस्ट्रेलिया के राज्य ने कहा, पृथक-वास संबंधी नीतियों को लागू करने में हुई गड़बड़ी

मेलबर्न, 21 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के शीर्ष नेता ने होटलों में पृथक-वास केंद्र बनाने की योजना में लापरवाही को लेकर माफी मांगी है।

पृथक-वास संबंधी नीतियों को लागू करने में ढिलाई के कारण संक्रमण के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद सरकार ने जांच का आदेश दिया था।

दूसरी जगहों से आए यात्रियों के लिए विक्टोरिया प्रांत के पृथक-वास कार्यक्रम की जांच करने वाले एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने मई और जून में मेलबर्न के होटलों में पृथक-वास में लोगों को रखने के लिए निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती की आलोचना की है।

जांच रिपोर्ट सोमवार को जारी करने के बाद विक्टोरिया के प्रीमियर डेन एंड्रयूज ने कहा कि महामारी को लेकर नियमावली के बिना ही जल्दबाजी में पृथक-वास की व्यवस्था की गयी। एंड्रयूज ने कहा, ‘‘कार्यक्रम में हुई गड़बड़ी के लिए मैं विक्टोरिया के लोगों से माफी मांगता हूं ।’’

मेलबर्न के दो पृथक-वास केंद्रों में लचर नीतियों के कारण शहर में संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो गयी जबकि देश का बाकी हिस्सा कोरोना वायरस से मुक्त हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के कारण 908 लोगों की मौत हुई। इनमें से 820 लोगों की मौत विक्टोरिया राज्य में हुई ।

विक्टोरिया में पिछले 52 दिनों से सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है और जुलाई के बाद पहली बार इस महीने दूसरे देशों से यात्रियों को आने की अनुमति दी गयी।

सिडनी के उत्तरी भाग में संक्रमण की रफ्तार भी धीमी हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 24 नए मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The state of Australia said, there was a mess in implementing separate habitat policies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे