शाही परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता: राजकुमार विलियम

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:21 IST2021-03-11T19:21:09+5:302021-03-11T19:21:09+5:30

The royal family does not support racism at all: Prince William | शाही परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता: राजकुमार विलियम

शाही परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता: राजकुमार विलियम

लंदन, 11 मार्च राजकुमार विलियम ने अपने भाई राजकुमार हैरी और भाभी मेगन मर्केल द्वारा लगाए गए नस्लभेद के आरोपों पर ब्रिटेन के शाही परिवार को बचाव करते हुए कहा कि उनका परिवार नस्लवाद का बिल्कुल समर्थन नहीं करता।

उन्होंने बृहस्पतिवार को पूर्व लंदन में एक स्कूल की आधिकारिक यात्रा के दौरान यह बात कही।

'ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज' विलियम ने खुलासा किया कि जबसे साक्षात्कार प्रसारित हुआ है तब से उन्होंने अपने छोटे भाई हैरी से बात नहीं की है, लेकिन वह ऐसा करेंगे।

पत्रकारों ने जब विलियम (38) से विवाद के बारे में सवाल पूछे तब उनकी पत्नी तथा 'डचेज ऑफ कैम्ब्रिज' कैथरीन भी उनके साथ थीं।

हैरी और मेगन ने ओपरा विनफ्रे को दिये साक्षात्कार में खुलासा किया है कि शाही परिवार के एक अनाम व्यक्ति ने उनके बेटे आर्ची की मिश्रित नस्ल को लेकर चिंता व्यक्त की थी, तब से यह मामला ब्रिटेन की मीडिया में छाया हुआ है।

विलियम ने कहा, ''हमारा परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता।''

विलियम से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने भाई से बात की है तो उन्होंने जवाब दिया, ''मैंने अभी उनसे बात नहीं की है, लेकिन ऐसा करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The royal family does not support racism at all: Prince William

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे