संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चयन की प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: February 6, 2021 15:45 IST2021-02-06T15:45:23+5:302021-02-06T15:45:23+5:30

The process of selection of the next Secretary-General of the United Nations begins | संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चयन की प्रक्रिया शुरू

संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चयन की प्रक्रिया शुरू

संयुक्त राष्ट्र, छह फरवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चयन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। इस विश्व निकाय के 193 सदस्य देशों को इसके मुख्य राजनयिक एवं संचालन अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारों के नाम सौंपने को कहा गया है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कान बोजकिर और संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत एवं सुरक्षा परिषद की इस महीने की अध्यक्ष बारबरा वुडवर्ड के एक संयुक्त पत्र पर डिजिटल हस्ताक्षर करने के बाद प्रक्रिया की आधिकारिक शुरुआत हुई।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस का मौजूदा कार्यकाल 31 दिसम्बर को समाप्त होगा। गुतारेस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे।

संयुक्त राष्ट्र में होंडुरास की राजदूत मैरी एलिजाबेथ फ्लोरेस फ्लैक ने भी विश्व निकाय के सभी सदस्य देशों को एक पत्र भेजा है और कहा है कि कभी भी कोई महिला महासचिव नहीं बनी है। उन्होंने सदस्यों देशों से ‘‘महिला उम्मीदवारों के नाम भेजने’’ करने का आग्रह किया है।

महासभा 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासचिव का चयन करती है। परिषद में पांच स्थायी सदस्य अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस हैं और उनके पास वीटो का अधिकार है, इसलिए उनका समर्थन महत्वपूर्ण है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहले ही दूसरे कार्यकाल के लिए गुतारेस का समर्थन कर चुके हैं।

वुडवर्ड और बोजकिर ने कहा कि उम्मीदवारों के साथ अनौपचारिक संवाद मई या जून तक सुरक्षा परिषद के चयन प्रक्रिया शुरू करने से पहले होगा।

इस संबंध में वुडवर्ड ने ट्वीट किया कि सुरक्षा परिषद और महासभा अध्यक्षों ने ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव के चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया की शुरुआत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The process of selection of the next Secretary-General of the United Nations begins

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे