फ्रांस में कैथोलिक चर्च में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों की संख्या 3,000 हो सकती है :आयोग

By भाषा | Updated: October 4, 2021 11:21 IST2021-10-04T11:21:53+5:302021-10-04T11:21:53+5:30

The number of children sexually abusing children in the Catholic Church in France could reach 3,000: Commission | फ्रांस में कैथोलिक चर्च में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों की संख्या 3,000 हो सकती है :आयोग

फ्रांस में कैथोलिक चर्च में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों की संख्या 3,000 हो सकती है :आयोग

पेरिस, चार अक्टूबर (एपी) फ्रांस में रोमन कैथोलिक चर्च में बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे स्वतंत्र आयोग का मानना है कि पिछले 70 साल में चर्च में काम करने वाले पादरियों में से दो तिहाई यानी लगभग 3,000 लोग यौन उत्पीड़न में शामिल रहे हैं।

आयोग के अध्यक्ष जीन-मार्क सौवे ने अखबार जर्नल डू डिमांचे में रविवार को प्रकाशित साक्षात्कार में यह अनुमान व्यक्त किया है। आयोग लगभग ढाई साल से इस मामले में पड़ताल कर रहा है। इसके अंतिम पूर्ण नतीजे मंगलवार को जारी किये जा सकते हैं।

सौवे ने यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों की संख्या नहीं बताई लेकिन कहा कि रिपोर्ट में नया आकलन शामिल है।

बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि 1950 के दशक से काम करने वाले चर्च के 11,500 पादरियों और अन्य लोगों में से उनकी संख्या 3,000 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of children sexually abusing children in the Catholic Church in France could reach 3,000: Commission

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे