उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ना हो : व्हाइट हाउस

By भाषा | Published: February 18, 2021 09:54 AM2021-02-18T09:54:38+5:302021-02-18T09:54:38+5:30

The name of Vice President Kamala Harris should not be used for business activities: White House | उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ना हो : व्हाइट हाउस

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ना हो : व्हाइट हाउस

ललित के. झा

वाशिंगटन, 18 फरवरी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के प्रवक्ता का कहना है कि हैरिस और उनका परिवार नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानदंड को बनाए रखेगा और यह व्हाइट हाउस की नीति है कि उनके नाम का उपयोग किसी व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि इस बयान के आने से पहले मीडिया में खबरें आयी थीं कि व्हाइट हाउस ने कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस को ‘‘अपने ब्रांड का प्रचार करने में उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग बंद करने को कहा है।’’

उपराष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘‘उपराष्ट्रपति और उनका परिवार नैतिक मूल्यों के उच्चतम मानदंड का पालन करेगा और यह व्हाइट हाउस की नीति है कि उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग किसी भी व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं किया जाना चाहिए जिसे किसी भी प्रचार या समर्थन के संदर्भ में भी समझा जा सकता है।’’

लॉस एंजिलिस टाइम्स के अनुसार, व्हाइट हाउस ने मीना से कहा है कि वह उपराष्ट्रपति के नाम का उपयोग करके अपना ‘‘ब्रांड खड़ा ना करें।’’

अखबार ने व्हाइट हाउस के अनाम अधिकारी के हवाले से कहा है, जो बाइडन और कमला हैरिस के चुनाव जीतने के बाद ट्रांजिशन टीम (सत्ता हस्तांतरण करने वाली टीम) के नैतिक मूल्यों के वकील ने मीना से कहा कि वह अपनी मौसी के नाम या उनसे मिलते-जुलते नाम के ब्रांड से कपड़े नहीं बना सकती हैं और ना हीं किताबें लिख सकती हैं।

अखबार के अनुसार, व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि पहले बेचे जा रहे ‘‘उपराष्ट्रपति आंटी’’ स्वेटशर्ट और हैरिस थीम के स्विमसूट मौजूदा नियमों के तहत नहीं बेचे जा सकते हैं।

मीना हैरिस ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The name of Vice President Kamala Harris should not be used for business activities: White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे