अमेरिका में कोरोना के गंभीर मरीज को ठीक होते ही अस्पताल ने थमाया करीब 8.14 करोड़ रुपये का बिल

By भाषा | Updated: June 15, 2020 04:55 IST2020-06-15T04:55:14+5:302020-06-15T04:55:14+5:30

सिएटल टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लोर हालांकि ईशाक स्थित स्वीडिश मेडिकल सेंटर में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

The hospital handed over a bill of about Rs 8.14 crore to Corona's serious patient in America | अमेरिका में कोरोना के गंभीर मरीज को ठीक होते ही अस्पताल ने थमाया करीब 8.14 करोड़ रुपये का बिल

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअस्पताल ने मरीज के इलाज के एवज में उसे 11 लाख डॉलर का बिल दिया है। कांग्रेस (संसद) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए विशेष कानून लागू किया है।अमेरिकी संसद के नए कानून के तहत संभव है कि मरीज को पैसा नहीं देना पड़ा है।

वाशिंगटन: अमेरिका में कोविड-19 के एक मरीज को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर (करीब 8.14 करोड़ रुपये) का बिल थमाया है। मरीज की कोविड-19 के कारण हालत काफी खराब हो गयी थी। मीडिया में आई खबर के मुताबिक माइकल फ्लोर बीमारी की वजह से इतने कमजोर हो गए थे कि उनकी पत्नी और बच्चे भी उनके ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे।

सिएटल टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लोर हालांकि ईशाक स्थित स्वीडिश मेडिकल सेंटर में इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाज के एवज में 11 लाख डॉलर का बिल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि फ्लोर ने स्वीडिश मेडिकल सेंटर में 62 दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी और अस्पताल में सबसे लंबे समय तक इलाज कराने वाले मरीज हैं।

अखबार के मुताबिक फ्लोर के पास स्वास्थ्य बीमा है जिसमें छह हजार डॉलर की कटौती के बाद सामान्य तौर पर सभी खर्चे बीमित होने का प्रावधान है। कांग्रेस (संसद) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए विशेष कानून लागू किया है और संभव है कि फ्लोर को कोई भुगतान नहीं करना पड़ा।

फ्लोर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने से वह स्वयं चकित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जिंदा बच जाने से मैं ग्लानि महसूस कर रहा हूं।’’ फ्लोर ने कहा, ‘‘ मुझमें यह भाव है, क्यों मैं... इलाज पर इतने खर्च के बाद बचने वाले व्यक्ति की ग्लानि को बढ़ाता है।’’ 

Web Title: The hospital handed over a bill of about Rs 8.14 crore to Corona's serious patient in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे