ब्रिटेन में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला सामने आया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:50 IST2021-12-13T18:50:24+5:302021-12-13T18:50:24+5:30

The first case of death from the Omicron form of the virus was reported in Britain | ब्रिटेन में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला सामने आया

ब्रिटेन में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला सामने आया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 दिसंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से देश में पहले मरीज की मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही ये दुनिया में ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला भी है।

जॉनसन ने ओमीक्रोन से पहली मौत की जानकारी साझा करने के साथ ही लोगों को आगाह किया कि वे वायरस के इस स्वरूप को डेल्टा स्वरूप से कमतर नहीं समझें। साथ ही उन्होंने देश के सभी पात्र लोगों से टीके की बूस्टर खुराक लेने की भी अपील की।

ओमीक्रोन आपातकालीन अभियान के प्रति जागरूक करने के वास्ते पश्चिमी लंदन के एक क्लीनिक की यात्रा के दौरान जॉनसन ने वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर आने वाले दिनों में और प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना से इंकार किया।

प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, '' ये सच है कि ओमीक्रोन के कारण लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है और अफसोस है कि ओमीक्रोन के कारण एक मरीज की मौत हो चुकी है।''

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि केवल लंदन में ही सामने आने वाले संक्रमण के कुल मामलों में से करीब 40 फीसदी मरीज ओमीक्रोन से पीड़ित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first case of death from the Omicron form of the virus was reported in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे